उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: 15 अगस्त और जन्माष्टमी को लेकर एडवाइजरी जारी, घरों में रहने की अपील - गौतमबुद्ध नगर 15 अगस्त

जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट की ओर से जनता के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. इसके तहत सभी से घरों में रहकर इन त्योहारों को मनाने का अनुरोध किया गया है.

etv bharat
त्योहारो को लेकर जारी की एडवाइजरी.

By

Published : Aug 12, 2020, 2:19 PM IST

गौतमबुद्ध नगर:जिले में कमिश्नरेट की तरफ से आम नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. इसके तहत लोगों से आगामी जन्माष्टमी और 15 अगस्त को अपने-अपने घरों में रहकर त्योहार मनाने की अपील की गई है. यह एडवाइजरी कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा जारी की गई है.

कमिश्नर ने त्योहारों को लेकर जारी की एडवाइजरी.

इसके साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से दोनों ही त्योहारों के मद्देनजर जिले की सभी सीमाओं के साथ ही भीड़भाड़ वाले मार्केट, मॉल पार्किंग, शॉपिंग कॉंपलेक्स सभी जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि कोई असामाजिक तत्व त्योहारों में खलल न डाल सके.

घरों में ही मनाएं त्योहार
शासन के आदेश का अनुपालन करते हुए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिले से सटे सभी बॉर्डर्स पर सघन रूप से चेकिंग अभियान बढ़ा दिया गया है. खासकर देर रात में ताकि जिले के अंदर किसी प्रकार के कोई असामाजिक तत्व प्रवेश न कर सकें. वहीं कमिश्नरी के अंदर महत्वपूर्ण स्थानों के साथ ही संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च और चेकिंग अभियान दिन और रात में बढ़ा दिया गया है.

डीजीपी ने किया अनुरोध
डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने कहा कि कमिश्नरेट में सभी लोगों से ये अनुरोध है कि इस बार त्योहार और स्वतंत्र दिवस अपने घरों पर ही रहकर मनाएं. वहीं शासन के आदेश के अनुसार, ये त्योहार तहसील, ब्लॉक सहित अन्य जगहों पर नियमानुसार हमेशा की तरह मनाया जाएगा, जहां सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग सभी लोगों द्वारा विशेष रूप से किया जाएगा. इसके साथ ही पूरे जिले में भारी संख्या में पुलिस बल लगाकर सघन रूप से चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details