उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रे. नोएडा: रेहड़ी-पटरी वालों की समस्या को लेकर AAP ने ADM को सौंपा ज्ञापन

आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ गौतमबुद्धनगर के जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी ने गौतबुद्धनगर एडीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में रेहड़ी-पटरी वालों की समस्याओं का जिक्र किया गया है.

noida news
रेहड़ी-पटरी वालों की समस्या के लिए आप ने उठाई आवाज.

By

Published : Aug 1, 2020, 2:29 PM IST

ग्रेटर नोएडा:दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के हल्द्वानी मोड़, कुलेसरा और जलपुरा में ठेली पटरी वालों पर हो रहे अत्याचार को लेकर प्रदेश आम आदमी पार्टी ने गौतबुद्धनगर एडीएम को ज्ञापन सौंपा. आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ गौतबुद्धनगर के जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी ने बताया कि पिछले 14-15 सालों से ठेली, पटरी वालों पर अत्याचार हो रहा है, जिसका उपाय जरूरी है.

रेहड़ी-पटरी वालों की समस्या के लिए आप ने उठाई आवाज.

दिलदार अंसारी ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद से लॉकडाउन के चलते ये लोग अपना गुजर-बसर नहीं कर पा रहे थे, जिससे गरीबी और भुखमरी फैलने के पूरे आसार हो गए थे. अब सरकार द्वारा भी परमिशन मिल गई है लेकिन पुलिस अब भी इनको वहां ठेली-पटरी नहीं लगाने दे रही और उनको परेशान किया जा रहा है.

पुलिस पर परेशान करने का आरोप

AAP नेता दिलदार अंसारी, विधि प्रकोष्ठ गौतबुद्धनगर से अधिवक्ता आदित्य भाटी दोनों एडीएम से मिले और उनके सामने रेहड़ी-पटरी वालों की समस्याएं रखीं. साथ ही बताया कि बाजार सोशल डिस्टेंस और अन्य स्वास्थ्य संबंधी प्रतिबंधों के पालन के साथ खोले जा सकते हैं, लेकिन मुख्य सचिव के आदेश की अवहेलना करते हुए थाना प्रभारी इन लोगों के साथ दुर्रव्यवहार करते हैं और इनको रेहड़ी पटरी लगाने में बाधा उत्पन्न करते हैं. अधिकारियों के ऐसे व्यवहार की वजह से रेहड़ी-पटरी वाले काफी आहत हैं और आत्महत्या तक करने को उतारू हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details