उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडाः पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली - ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना पुलिस

ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गया. दोनों लूटपाट के इरादे से कार में बैठकर जा रहे थे.

Etv bharat
मुठभेड़

By

Published : Apr 10, 2021, 5:29 AM IST

ग्रेटर नोएडाःकिसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में निकले होंडा सिटी सवार दो बदमाशों की मुठभेड़ beta-2 थाना पुलिस के साथ डाढ़ा गोल चक्कर के पास हुई है. इसमें पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है. वहीं, मौके से फरार दूसरे बदमाश को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. घायल बदमाश के ऊपर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित है. इन लोगों द्वारा पेट्रोल पंप कर्मचारी से दो लाख रुपये की लूट भी की गई थी. पुलिस अब इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी करने में लगी हुई है. इनके कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस और होंडा सिटी कार बरामद की गई है.

मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली

लूट की वारदात को देना चाहते थे अंजाम

25,000 रुपये का इनामी बदमाश का नाम नितिन है. वह बागपत का रहने वाला है. वहीं, गिरफ्तार दूसरे बदमाश का नाम अंकित बताया जा रहा है. नितिन पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूट के केस में वांछित था. यह पूर्व में भी विभिन्न आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है. गोली लगने के बाद घायल नितिन को इलाज हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है. ये दोनों कासना की तरफ जा रहे थे और कार में किसी को सवारी के रूप में बिठाकर, लूटपाट करने का इरादा था.

ये भी पढ़ेंःजिला बदर बदमाश को पुलिस ने थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार


एडिशनल डीसीपी, ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही बदमाश शातिर किस्म के हैं. किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. घायल बदमाश पर 6 अभियोग पंजीकृत होने की सूचना है. इसके 3 साथी पहले ही जेल जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details