नोएडा:जिला प्रशासन के जरिए कोविड-19 महामारी से संबंधित 24 घंटे की रिपोर्ट बुधवार को जारी की गई. इसमें जिले के लिए अच्छी खबर यह रही कि 24 घंटे में महज 75 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए. वहीं 24 घंटे में डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 123 रही.
24 घंटे में नोएडा में मिले 75 नए कोरोना संक्रमित, 123 डिस्चार्ज - कोरोना अपडेट नोएडा
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 75 लोग नए संक्रमित मिले हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार टेस्टिंग बढ़ा रही है. वहीं 123 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है.
साथ ही 22,728 से अधिक लोग अब तक विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 918 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है. जिले में अब तक 23,646 से अधिक लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं.
कोविड-19 महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हर स्तर पर विभिन्न अस्पतालों में भर्ती संक्रमितों का बेहतर से बेहतर इलाज किया जा रहा है. साथ ही महंगी से महंगी दवाएं लोगों को मुफ्त दी जा रही हैं, जिसके चलते ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. वहीं ज्यादा से ज्यादा लोगों के कोरोना वायरस के टेस्ट किए जा रहे हैं, जिसके चलते पॉजिटिव मरीजों की संख्या सामने निकल कर आ रही है और उनका इलाज किया जा रहा है.