उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रक्षा मंत्रालय की 161 एकड़ जमीन पर था कब्जा, 70 साल बाद मिली वापस

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सोमवार को ग्राम नगली सागपुर की 161 एकड़ भूमि पर खतौनी में 26 खातों पर पिछले 70 सालों से अवैध रूप से दर्ज व्यक्तियों के नाम निरस्त कर दिए हैं. साथ ही जिला प्रशासन ने संबंधित भूमि पर रक्षा मंत्रालय भारत सरकार का नाम दर्ज कर दिया गया है.

जानकारी देते जिला अधिकारी.
जानकारी देते जिला अधिकारी.

By

Published : Jan 18, 2021, 10:39 PM IST

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सोमवार को भू-माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की. रक्षा मंत्रालय की करीब 161 एकड़ जमीन पर भू-माफिया ने अवैध कब्जा कर रखा था. इसको बहुत पहले ही कब्जामुक्त करवा लिया गया था, लेकिन अब कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन से भू-माफियाओं का नाम हटाकर जमीन को रक्षा मंत्रालय के नाम कर दिया गया है. बता दें कि 400 करोड़ की जमीन पर पिछले 70 सालों से विवाद चल रहा था.


'रक्षा मंत्रालय के नाम दर्ज की गई जमीन'

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम नंगली सागपुर, परगना दादरी तहसील सदर गौतमबुद्ध नगर में 400 करोड़ रुपये की 161 एकड़ भूमि से अवैध कब्जेदारों का नाम खारिज कर के रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के नाम दर्ज कर दिया गया है. शासन और जिलाधिकारी की ओर से गौतमबुद्ध नगर में भू-माफिया और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

साल 1950 में ग्राम नंगली सागपुर में फील्ड फायरिंग और बॉम्बिंग रेंज तिलक की स्थापना के लिए कुल 482 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया था. ग्राम नगली सागपुर की 161 एकड़ भूमि पर खतौनी में 26 खातों पर पिछले 70 सालों से अवैध रूप से दर्ज व्यक्तियों के नाम निरस्त कर दिए गए हैं. संबंधित भूमि पर रक्षा मंत्रालय भारत सरकार का नाम दर्ज कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details