उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा वाली सरकार चुनने को किया मतदान - loksabha election 2019

फिरोजाबाद में नव मतदाताओं का उत्साह देखते ही बना. मतदान केन्द्रों पर युवतिओं से बातचीत की तो उनका कहना था कि हमें देश के हित में कार्य करने वाली सरकार चाहिए. सरकार ऐसी हो जो शिक्षा, स्वास्थ और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान दे.

नव मतदाताओं का अनुभव

By

Published : Apr 23, 2019, 3:28 PM IST

फिरोजाबाद : लोकसभा सीट पर यूथ में मतदान का क्रेज खूब देखने को मिला रहा है. सुबह छह बजे से ही यूथ सबसे पहले मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर कतार में लगा हुआ है. पहली बार मतदान करने का उत्साह युवाओं में देखते ही बन रहा था. ईटीवी भारत ने पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने वाली युवतियों से बातचीत की तो सबका यहीं कहना था कि बेहतर भविष्य के लिए महिला सुरक्षा, शिक्षा और देश के विकास के लिए मतदान बेहद जरुरी है.

फिरोजाबाद: बेहतर शिक्षा स्वास्थ और सुरक्षा वाली सरकार चुनने को किया मतदान

महिला सुरक्षा, स्वास्थ और बेहतर शिक्षा है मुख्य मुद्दा
फिरोजाबाद नगर निगम में मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग करने आयी निहारिका अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने पहली बार मतदान किया है. वह सुबह से ही उत्साहित थीं. वहीं उन्होंने कहा कि मैं ऐसी सरकार चाहती हूं, जो देश का विकास करें, शिक्षा की बेहतर व्यवस्था करें, महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दें और बेहतर भारत के लिए कार्य करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details