फ़िरोज़ाबाद : अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते टूंडला शहर निवासी एक युवक ने अपनी मां को खो दिया. कोरोना संक्रमण के चलते जब उसकी मां का ऑक्सीजन लेवल काफी गिर गया तो वह अपनी संक्रमित मां को लेकर आगरा के एसएन अस्पताल गया. करीब पांच घंटे तक भटकने के बाद भी जब अस्पताल ऑक्सीजन का इंतज़ाम नहीं कर सका तो मां ने दम तोड़ दिया.
टूंडला के स्वरूप नगर निवासी आकाश यादव के पिता राकेश यादव और मां सीमा यादव की कोरोना रिपोर्ट पिछले दिनों पॉजिटिव आयी थी. आकाश ने पिता को आगरा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है. रात में आकाश की 47 वर्षीय मां सीमा का जब ऑक्सीजन लेवल गिर गया तो आकाश उन्हें लेकर आगरा के एसएन हॉस्पिटल गया. यहां डॉक्टरों ने ऑक्सीजन की कमी का हवाला देकर उनकी मां को भर्ती तक नहीं किया.
यह भी पढ़ें :इस जिले में नहीं होगी ऑक्सीजन की कोई किल्लत, प्रशासन ने दिए यह आदेश