उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन की कमी का दंश: फिरोजाबाद में युवक ने मां को खोया - फिरोजाबाद के टूंडला शहर

फिरोजाबाद के टूंडला शहर निवासी एक युवक ने अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी का खामियाजा अपनी मां को खोकर भुगता है. करीब पांच घंटे तक भटकने के बाद भी जब अस्पताल ऑक्सीजन का इंतज़ाम नहीं कर सका तो मां ने दम तोड़ दिया.

ऑक्सीजन की कमी का दंश : फ़िरोज़ाबाद में युवक ने अपनी मां को खोया
ऑक्सीजन की कमी का दंश : फ़िरोज़ाबाद में युवक ने अपनी मां को खोया

By

Published : Apr 23, 2021, 5:38 PM IST

फ़िरोज़ाबाद : अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते टूंडला शहर निवासी एक युवक ने अपनी मां को खो दिया. कोरोना संक्रमण के चलते जब उसकी मां का ऑक्सीजन लेवल काफी गिर गया तो वह अपनी संक्रमित मां को लेकर आगरा के एसएन अस्पताल गया. करीब पांच घंटे तक भटकने के बाद भी जब अस्पताल ऑक्सीजन का इंतज़ाम नहीं कर सका तो मां ने दम तोड़ दिया.

टूंडला के स्वरूप नगर निवासी आकाश यादव के पिता राकेश यादव और मां सीमा यादव की कोरोना रिपोर्ट पिछले दिनों पॉजिटिव आयी थी. आकाश ने पिता को आगरा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है. रात में आकाश की 47 वर्षीय मां सीमा का जब ऑक्सीजन लेवल गिर गया तो आकाश उन्हें लेकर आगरा के एसएन हॉस्पिटल गया. यहां डॉक्टरों ने ऑक्सीजन की कमी का हवाला देकर उनकी मां को भर्ती तक नहीं किया.

यह भी पढ़ें :इस जिले में नहीं होगी ऑक्सीजन की कोई किल्लत, प्रशासन ने दिए यह आदेश

आकाश पांच घंटे तक डॉक्टरों से करता रहा मिन्नतें

आकाश पांच घंटे तक डॉक्टरों के सामने गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन ऑक्सीजन की कमी के चलते डाॅक्टर लाचार दिखे. इधर, उसकी मां सीमा ने भी दम तोड़ दिया. मौत के बाद शव को टूंडला स्थित उनकी आवास पर लाया गया.

सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम आकाश के घर पहुंची और घर को सैनिटाइज किया. साथ ही उनकी मां सीमा का अंतिम संस्कार भी कराया. आकाश बताते हैं कि सरकार को ऑक्सीजन का स्टॉक बढ़ाना चाहिए. अगर ऑक्सीजन होती तो उनकी मां को बचाया जा सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details