फिरोजाबाद:नगर निगम शहरी क्षेत्र में सड़के बनवा रहा है, लेकिन पुरानी जर्जर सड़कों के मरम्मत की सुध नहीं ले रहा है. इसी से गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को नगर निगम की महापौर का घेराव किया और उनके शिलान्यास स्थल पर लगाए गए बोर्ड को भी उखाड़ने की कोशिश की. लोगों का आरोप था कि उनकी मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है.
सड़कों की मरम्मत न होने से मेयर पर भड़की महिलाएं - फिरोजाबाद में महिलाओं का प्रदर्शन
फिरोजाबाद नगर निगम क्षेत्र में जर्जर सड़कों की मरम्मत न होने से नाराज महिलाओं ने महापौर का घेराव किया. महिलाओं का आरोप था कि उनकी मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है.
नगर निगम के वार्ड संख्या 18 छारबाग पर शुक्रवार को महापौर नूतन राठौर एक सड़क का शिलान्यास करने पहुंची थी. इस दौरान कुछ महिलाओं ने उनसे अपनी समस्याएं बताने की कोशिश की. समस्या क्षेत्र की जर्जर हो चुकी सड़कों के संबंध में थी. महिलाओं ने कहा पहले जर्जर सड़कों को ठीक कराया जाए फिर नई सड़कों का शिलान्यास हो. आरोप है कि महापौर ने उनकी बात को अनदेखा कर रही थीं, जिसकी वजह से महिलाएं उत्तेजित हो गईं और हंगामा शुरू कर दिया.
आक्रोशित महिलाएं शिलान्यास स्थल पर पहुंची, जहां उन्होंने उस मानक बोर्ड को उखाड़ने की कोशिश की जो शिलान्यास स्थल पर लगाया गया था. महापौर नूतन राठौर का कहना है कि उन्होंने महिलाओं की समस्या को सुना है. महिलाएं सड़क न बनने से नाराज थीं. एक साथ सभी विकास कार्य नहीं हो सकते. पूरे इलाके में विकास कार्य कराए जा रहे हैं. वह उन महिलाओं से बात कर उनकी समस्या दूर करेंगी.