उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में पति के साथ अस्पताल जा रही महिला की गोली मारकर हत्या - गोली मारकर महिला की हत्या

फिरोजाबाद में पति के साथ अस्पताल जा रही महिला की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फिरोजाबाद में गोली मारकर महिला की हत्या कर दी गई.
फिरोजाबाद में गोली मारकर महिला की हत्या कर दी गई.

By

Published : May 20, 2023, 12:28 PM IST

फिरोजाबाद में गोली मारकर महिला की हत्या कर दी गई.

फिरोजाबाद :जिले में पति के साथ अस्पताल जा रही महिला की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शनिवार सुबह की है. महिला को कुल तीन गोलियां मारी गईं. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस महिला को लेकर अस्पताल पहुंची. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला उत्तर कोतवाली इलाके के मोहल्ला तिलक नगर का है. एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मोहल्ले की 40 वर्षीय महिला सुधा अपने पति देशपाल के साथ किराए के मकान में रहती थी. उनके दो बच्चे भी हैं. वे बाहर रहते हैं. महिला शारीरिक रूप से अस्वस्थ रहती थी. वह एक निजी अस्पताल में फिजियोथेरेपी करा रही थी. शनिवार की सुबह 10 बजे के करीब वह अपने पति देशपाल के साथ बाइक से फिजियोथेरेपी के लिए जा रही थी. दोनों कुछ दूर ही आगे बढ़े थे कि इस दौरान घात लगाकर बैठे कुछ बदमाशों ने महिला पर फायरिंग कर दी.

ताबड़तोड़ तीन गोलियां लगते ही महिला सड़क पर गिर गई. फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. पति ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई. महिला को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. एसपी सिटी ने महिला के पति से पूछताछ की. एसपी सिटी ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, पुलिस उसके आधार पर कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें :नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के दोषी को अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details