फिरोजाबाद : यमुना में कूदकर व्यापारी की खुदकुशी के मामले में एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो व्यापारी ने ही रिकार्ड किया था. इसमें उसने अपनी जान देने के पीछे का कारण बताया है. इस मामले में व्यापारी की पत्नी ने चार सूदखोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया था.
यमुना में कूदकर दी थी जान :व्यापारी का नाम प्रशांत अग्रवाल है. जो कि दक्षिण थाना क्षेत्र के सुहाग नगर का रहने वाला था. कोटला रोड पर नगला करन सिंह में उसकी कपड़े की दुकान है. मंगलवार को वह मंदिर दर्शन की बात कहकर घर से निकला था. इसके बाद बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में ईनोंन गांव के पास यमुना में छलांग लगा दी थी.
छोटे भाई को की थी वीडियो कॉल :प्रशांत के छोटे भाई शेंकी ने पुलिस को बताया है कि नहर में कूदने से पहले प्रशांत ने वीडियो कॉल की थी. कहा था कि वह यमुना में कूदने जा रहा है. पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया. देर शाम तक सर्च ऑपरेशन चला लेकिन प्रशांत का कोई पता नहीं चल सका था. बुधवार को फिर से प्रशांत की खोजबीन कराई गई तो शव गांव माली पट्टी के पास से बरामद हुआ. पुलिस बाइक और मोबाइल कल ही बरामद कर चुकी है.