उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch :मम्मी मुझे माफ करना, मुझ पर बहुत कर्ज है... और फिर यमुना में कूद गया - प्रशांत अग्रवाल खुदकुशी

फिरोजाबाद में व्यापारी की खुदकुशी (Businessman suicide) के मामले में एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें व्यापारी ने अपनी मौत की वजह बताते हुए घरवालों से माफी मांगी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 8:39 PM IST

फिरोजाबाद

फिरोजाबाद : यमुना में कूदकर व्यापारी की खुदकुशी के मामले में एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो व्यापारी ने ही रिकार्ड किया था. इसमें उसने अपनी जान देने के पीछे का कारण बताया है. इस मामले में व्यापारी की पत्नी ने चार सूदखोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया था.

यमुना में कूदकर दी थी जान :व्यापारी का नाम प्रशांत अग्रवाल है. जो कि दक्षिण थाना क्षेत्र के सुहाग नगर का रहने वाला था. कोटला रोड पर नगला करन सिंह में उसकी कपड़े की दुकान है. मंगलवार को वह मंदिर दर्शन की बात कहकर घर से निकला था. इसके बाद बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में ईनोंन गांव के पास यमुना में छलांग लगा दी थी.

छोटे भाई को की थी वीडियो कॉल :प्रशांत के छोटे भाई शेंकी ने पुलिस को बताया है कि नहर में कूदने से पहले प्रशांत ने वीडियो कॉल की थी. कहा था कि वह यमुना में कूदने जा रहा है. पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया. देर शाम तक सर्च ऑपरेशन चला लेकिन प्रशांत का कोई पता नहीं चल सका था. बुधवार को फिर से प्रशांत की खोजबीन कराई गई तो शव गांव माली पट्टी के पास से बरामद हुआ. पुलिस बाइक और मोबाइल कल ही बरामद कर चुकी है.

वायरल वीडियो में बताई वजह :बुधवार को प्रशांत का एक वीडियो सामने आया. यह नदी में कूदने से पहले बनाया गया है. इस वीडियो में प्रशांत रो-रोकर कहता है - मम्मी, शिवानी मुझे माफ़ कर देना, मुझ पर बहुत कर्जा हो गया है. भीम नगर के पंकज, मोनू और अंशू परेशान करते हैं. छोटू ने आठ लाख रूपये कर्ज लिए थे, जिसकी मैंने गारंटी ली है. उस पैसे को मुझे भुगतना पड़ रहा है. आरोपियों का नाम लेते हुए कहा कि यह लोग मुझे चैन नहीं लेने देते. इसलिए जीवन खत्म कर रहा है.

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज :वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने प्रशांत की पत्नी की शिकायत के आधार पर वीडियो में बताए गए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. सीओ सदर हीरालाल कंन्नौजिया का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें : रिटायर्ड उद्यान निरीक्षक को ट्रैक्टर से कुचलने का वीडियो वायरल, मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : छोटे भाई को वीडियो कॉल कर व्यापारी ने यमुना में लगाई छलांग, तलाश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details