उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर में शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

यूपी के फतेहपुर जिले में पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने पकड़े गए चोर के पास से एक तमंचा 32 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

vehicle thief arrested in fatehpur
फतेहपुर में वाहन चोर गिरफ्तार

By

Published : Nov 5, 2020, 9:15 PM IST

फतेहपुर: जिले में पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की कई बाइकें बरामद की हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देशन पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. यातायात माह के मद्देनजर चौराहों पर वाहन चेकिंग भी की जा रही है. अभियान के क्रम में सदर कोतवाली पुलिस को सफलता हाथ लगी है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा. वहीं जब युवक संदिग्ध लगा तो पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया. पुलिस ने युवक से गाड़ी के कागज दिखाने को कहा, लेकिन वह नहीं दिखा सका.

पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए शातिर ने बाइक चोरी करने की बात कबूल की है. आरोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा 32 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर कुल चार बाइकें बरामद की हैं. आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम सर्वेश कुमार बताया है. पुलिस उपाधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस के द्वारा चेकिंग के दौरान एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है. युवक की गिरफ्तारी कर उसके कब्जे से कई वाहन बरामद किए गए हैं, जिसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details