फिरोजाबाद :प्रदेश में कोई परिवर्तन नहीं होने जा रहा है. कमल खिला है, कमल ही खिलेगा. गुंडागर्दी का राज अब दोबारा नहीं लौट सकेगा. य़ह बातें उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को जनपद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं. फिरोजाबाद में डिप्टी सीएम ने 661 करोड़ की लागत से विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
सिरसागंज के गिरधारी इंटर काॅलेज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा. कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ-सबका विकास चाहती है. अन्य दलों की सरकारों में ऐसा नहीं हुआ. समाजवादी पार्टी सरकार में तो गुंडे और माफियाओं का राज चलता था. यही माफिया थानों में, तहसीलों में और जिला मुख्यालयों पर बैठकर अधिकारियों को निर्देश देते थे.
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें विकास के नाम पर लूट करतीं थीं. इसे बीजेपी की सरकार ने बंद करा दिया. इससे इन दलों के चेहरों पर बारह बजे हुए है. कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में और प्रदेश योगी जी की अगुवाई में आगे बढ़ रहा है.
सबका साथ-सबका विकास नारे के साथ हर तबके का विकास हो रहा है. किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है. सभी को मुफ्त खाद्यान्न भी मिल रहा है.