उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमल खिला है कमल खिलेगा, गुंडागर्दी का राज नहीं लौट सकेगा : केशव प्रसाद मौर्य - केशव प्रसाद मौर्य

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फिरोजाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें विकास के नाम पर लूट करतीं थीं. इसे बीजेपी की सरकार ने बंद करा दिया.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Dec 9, 2021, 8:28 PM IST

फिरोजाबाद :प्रदेश में कोई परिवर्तन नहीं होने जा रहा है. कमल खिला है, कमल ही खिलेगा. गुंडागर्दी का राज अब दोबारा नहीं लौट सकेगा. य़ह बातें उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को जनपद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं. फिरोजाबाद में डिप्टी सीएम ने 661 करोड़ की लागत से विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

कमल खिला है कमल खिलेगा, गुंडागर्दी का राज नहीं लौट सकेगा : केशव प्रसाद मौर्य

सिरसागंज के गिरधारी इंटर काॅलेज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा. कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ-सबका विकास चाहती है. अन्य दलों की सरकारों में ऐसा नहीं हुआ. समाजवादी पार्टी सरकार में तो गुंडे और माफियाओं का राज चलता था. यही माफिया थानों में, तहसीलों में और जिला मुख्यालयों पर बैठकर अधिकारियों को निर्देश देते थे.

केशव प्रसाद मौर्य

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें विकास के नाम पर लूट करतीं थीं. इसे बीजेपी की सरकार ने बंद करा दिया. इससे इन दलों के चेहरों पर बारह बजे हुए है. कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में और प्रदेश योगी जी की अगुवाई में आगे बढ़ रहा है.

सबका साथ-सबका विकास नारे के साथ हर तबके का विकास हो रहा है. किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है. सभी को मुफ्त खाद्यान्न भी मिल रहा है.

यह भी पढ़ें :सलमान खुर्शीद देशभक्त, उनकी बातों को गलत ढंग से लिया गया: आचार्य प्रमोद कृष्णम

यह जनता की ताकत..

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह जनता की ताकत ही है कि देश और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. गुंडागर्दी, माफियाराज पर अंकुश लगा है. कहा कि देश में धारा-370 को हटाना हो या फिर राम मंदिर का निर्माण यह सब जनता की ताकत से ही बीजेपी ने कर दिखाया है.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंच से ही बटन दवाकर 661 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने 127 करोड़ की कई अहम सड़कों के चौड़ीकरण की भी घोषणा की. उन्होंने जिले को इतनी बड़ी सौगात मिलने पर जनता को बधाई भी दी.

बताया कि एक हजार करोड़ की लागत से जिले में पहले से ही कई योजनाओं पर काम कराया जा चुका है. उन्होंने कहा कि साल 2022 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी यूपी में 300 से अधिक सीटें जीतेंगी. उन्होंने कहा कि कुछ दल तुष्टिकरण को बढ़ावा देने के लिए देश के दुश्मनों का नाम लेते है. हम राष्ट्र भक्त है और ऐसी ताकतों को हम जवाब देते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details