फिरोजाबादयूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है. मतदान को लेकर जिले में मतदाताओं में उत्साह है. मतदान के प्रति उत्साह किस कदर देखने को मिल रहा है, इसका उदाहरण एक अस्पताल में भर्ती मरीजों को देखकर लगाया जा सकता है. जिले के निजी अस्पताल में भर्ती चार मरीज एम्बुलेंस से मतदान केंद्र पहुंचे. इन मरीजों के हाथों में ग्लूकोज की बोतलें लगी थीं, फिर भी इन्होंने मताधिकार का प्रयोग करने से नहीं चूके. वहीं, सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र की कुतकपुर शेरपुर में 100 वर्षीय वृद्धा राजश्री ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वृद्धा राजश्री को उनके परिजन चारपाई पर लिटाकर पोलिंग बूथ तक लाए और यहां पर उनका वोट डलवाया.
एम्बुलेंस से मतदान करने पहुंचे मरीज, हाथों में लगी थी ग्लूकोज की बोतल - Hospitalized patients voted in firoazabad
यूपी के फिरोजाबाद में 4 मरीज एम्बुलेंस से मतदान करने पहुंचे. इनमें से दो मरीजों का एक दिन पहले ही ऑपरेशन हुआ था. दोनों मरीज ग्लूकोज के साथ ही मतदान करने पहुंचे.
एंबुलेंस से मतदान करने पहुंचे मरीज.
दरसअल, जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती चार मरीजों ने जब मतदान की इच्छा जाहिर की तो डॉक्टर ने उन्हें एक एंबुलेंस के जरिये मतदान केंद्र पहुंचाया. चिकिसक ने अपने दो कम्पाउंडरो के साथ एक एम्बुलेंस इन मरीजों को उपलब्ध करायी. जिसके जरिये इन मरीजों को मतदान केंद्र पर ले जाया गया. जहां उन्होंने मताधिकार का प्रयोग किया. जिन मरीजों ने मताधिकार का प्रयोग किया, उनमें से दो मरीजों का तो रविवार को ही ऑपरेशन हुआ था.