उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुंडागर्दी की वजह से हासिये पर है सपा: बीएल वर्मा - गुंडागर्दी की वजह से हासिये पर है सपा

केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने रविवार को फिरोजाबाद में आयोजित एक समारोह में शिरकत की. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

etv bharat
गुंडागर्दी की वजह से हासिये पर है सपा: बीएल वर्मा

By

Published : Mar 27, 2022, 10:44 PM IST

फिरोजाबाद. केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने रविवार को फिरोजाबाद में आयोजित एक समारोह में शिरकत की. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि गुंडागर्दी और परिवारवाद की वजह से समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी बनती जा रही है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर भी उन्होंने तंज कसा. कहा कि उनसे ज्यादा झूठ बोलने वाला कोई नहीं है.

गुंडागर्दी की वजह से हासिये पर है सपा: बीएल वर्मा

फिरोजाबाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अधिवेशन आयोजित हुआ. इसी अधिवेशन में भाग लेने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा पहुंचे थे. उन्होंने अधिवेशन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नीति और सिद्धांतों से छात्र/छात्राओं को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि यह संगठन राष्ट्र निर्माण का भी कार्य करता है. इसलिए सभी छात्रों को लक्ष्य तैयार कर उसकी प्राप्ति के लिए आगे बढ़ना चाहिए.

इसे भी पढ़ेंःबीजेपी विधायक योगेन्द्र को मिला हैट्रिक का इनाम, योगी मंत्रिमण्डल में बनाए गए मंत्री

अधिवेशन के बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 37 साल का प्रदेश में रिकॉर्ड टूटा है जब किसी दल की दुबारा सरकार बनी है. यह हमारी नीति, रीति और कार्यकर्ताओं की मेहनत है. योगी सरकार के मंत्रिमंडल में तमाम बड़े चेहरों को जगह न देने पर उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में सभी कार्यकर्ताओं की भावनाओं, क्षेत्र और वर्ग सभी का ध्यान रखा गया है.

अखिलेश यादव द्वारा योगी सरकार के शपथ लेने वाले स्टेडियम को खुद की सरकार के कार्यकाल की उपलब्धि बताने पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन न लगवाने की बात की थी लेकिन उनके पिताजी ने इसे पहले ही लगवा लिया. फिर डिंपल ने वैक्सीन लगवायी. रात के अंधेरे में उन्होंने खुद भी वैक्सीन लगवायी. मंत्री में कहा कि अखिलेश यादव ने तो यह भी कहा था कि वह विधानसभा चुनाव में 400 सीटें जीतेंगे लेकिन हश्र क्या हुआ, सभी के सामने है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details