उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: आवारा पशुओं को बचाने में पेड़ से टकराई कार, दो लोगों की मौत - road accident in firozabad

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आवारा पशुओं को बचाने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दो व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया.

firozabad news
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.

By

Published : Sep 18, 2020, 12:30 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में आवारा पशुओं को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया.


घटना नगला खंगर इलाके के नगला पेज के पास की है. हादसे के शिकार लोग भी नगला पेज के ही रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक मारुति 800 गाड़ी में कुल पांच लोग सवार थे, जिनके नाम राजू पुत्र पूरे सिंह, गोपी पुत्र मकोड़े लाल, राम बरन पुत्र नत्थू ठाकुर, चंद्र मोहन पुत्र नरसिंह राव और राघवेंद्र पुत्र शिव कुमार सवार थे. चंद्र मोहन गाड़ी चला रहा था. ये लोग किसी दावत से देर रात वापस लौट रहे थे.

जानकारी के अनुसार जिस गाड़ी में ये लोग सवार थे, वह गाड़ी एक आवारा जानवर को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर एक मोड़ पर नीम के पेड़ से टकरा गई. हादसे के बाद हड़कंप मच गया. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी इकट्ठे हो गए. जिन्होंने एम्बुलेंस और स्थानीय थाना पुलिस को जानकारी से अवगत कराया. एम्बुलेंस से पुलिस ने सभी लोगों को शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने ड्राइवर चंद्र मोहन और एक अन्य व्यक्ति राजू को मृत घोषित कर दिया. अन्य लोगों को भी इलाज के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details