ऑटो के ऊपर गिरा ट्रक, चार लोगों की दर्दनाक मौत
13:23 November 26
फिरोजाबाद के नारखी इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां एक ऑटो के ऊपर ट्रक पलट गया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला और बच्चा भी है. जानकारी के अनुसार ट्रक में सीमेन्ट की बोरियां लदी हुईं थी.
फिरोजाबाद:जिले के नारखी इलाके में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां नारखी थाना क्षेत्र के कोटला रोड पर गांव नगला अखई के पास एक ट्रक ऑटो पर पलट गया. जिस कारण ऑटो ट्रक के नीचे दब गया. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के वक्त ऑटो ट्रक को ओवरटेक कर रहा था, तभी अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो पर पलट गया. बता दें कि इस ट्रक में सीमेंट की बोरियां लदी थीं.
ओवरटेक कर रहे ऑटो पर ट्रक पलटा
दरअसल, गुरुवार को साढ़े 11 बजे फरिहा की तरफ से एक ट्रक आ रहा था, जिसमें सीमेंट के बोरियां लदी थीं. ट्रक का नंबर यूपी 75 ए टी 4322 है. इसी दौरान ट्रक का संतुलन बिगड़ा और वह ओवरटेक कर रहे ऑटो पर पलट गया. हादसे को देखकर स्थानीय लोग घटना स्थल पर दौड़े और लोगो को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन ट्रक के नीचे दबे होने की वजह से लोगों को बाहर नहीं निकाला जा सका.
चार लोगों की मौत
घटना की जानकारी मिलते ही थाना नारखी पुलिस के साथ-साथ सीओ टूण्डला, एसपी सिटी,एसडीएम और अपर जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद क्रेन की मदद से ऑटो को बाहर निकाला गया और उसमें सवार लोगों को जिला अस्पताल भिजवाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतकों में तीन महिला और एक बालक शामिल है. एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा और एसडीएम सदर कुंवर चंद्र जवालिया ने बताया कि घटना के हर पहलू की जांच करायी जाएगी.
मृतकों में दो की हुई शिनाख्त
अभी तक इस हादसे केचार मृतकों में से दो की ही शिनाख्त हो सकी है. हादसे में मृत हुईं दो छात्राओं की पहचान किरण राजपूत और तृप्ति चौधरी के रूप में हुई है. यह दोनों बीटीसी की छात्राएं थीं. जो अपनी इंटर्नशिप का प्रमाण पत्र लेकर घर लौट रहीं थीं. हादसे में मृतक महिला और बच्चे की अभी तक शिनाख्त तक नहीं हो सकी है.