फिरोजाबाद: जिले के शिकोहाबाद जंक्शन के पास शनिवार शाम कानपुर जा रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. इस दौरान जिस रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी डिरेल हुई, उसी पर दिल्ली से गोमती एक्सप्रेस तेज रफ्तार से आ रही थी. गनीमत यह रही कि समय पर सिग्नल डाउन होते ही गोमती एक्सप्रेस डाउन लाइन पर रुक गई. इससे बड़ा हादसा होने से टल गया. मालगाड़ी डिरेल होने से दिल्ली-कानपुर रेलवे लाइन पर ट्रेनों का आवागमन रुक गया. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
शिकोहाबाद जंक्शन पर शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे कानपुर जा रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. जिस रेलवे लाइन पर मालगाड़ी डिरेल हुई, उसी पर दिल्ली से कानपुर के लिए गोमती एक्सप्रेस आ रही थी. जहां पर हादसा हुआ, वहां पर कैची है, जिससे गोमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी अलग-अलग लाइन पर हो जाती है.
शिकोहाबाद एसडीएम नरेंद्र सिह बताया कि शुक्रवार शाम दिल्ली-कानपुर रेलवे लाइन पर शिकोहाबाद स्टेशन के पास मालगाड़ी के तीन डिब्बे कैची पर पटरी से उतर गए. उसी कैची से दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही गोमती एक्सप्रेस को लाइन बदलनी थी. गनीमत रही कि समय पर सिग्नल डाउन कर दिया गया, जिससे डाउन लाइन पर ही समय रहते गोमती एक्सप्रेस को रोक लिया गया. यदि सिग्नल डाउन नहीं किए जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था.