उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहर में डूबने से कक्षा 11 के छात्र की मौत, परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल - बालक की नहर में डूबने से मौत

फिरोजाबाद में नहर में नहाने गए किशोर की गहने पानी में डूबने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 29, 2023, 5:15 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद के एका थाना क्षेत्र में रविवार को कक्षा 11 के एक छात्र की नहर में डूबने से मौत हो गई. किशोर नहर में नहाने के उतरा था, लेकिन पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया और डूब गया. शाम को गोताखोरों ने नहर में जाल डालकर किशोर के शव को बाहर निकाला. किशोर की मौत से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है.

एका थाना क्षेत्र के गांव नगला भजना निवासी वीरेश कुमार का 16 साल का बेटा मोहित अपने घर पर कह कर गया था कि वह पड़ोस के गांव पिलक्तर में कोल्ड ड्रिंक पीने जा रहा है. लेकिन वहां न जाकर रास्ते में पड़ने वाली भोगनीपुर ब्रांच की नहर में नहाने लगा. नहाते समय अचानक उसका पैर फिसलने गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा. उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मोहित को पहचान लिया और उसके डूबने की सूचना परिजनों को दी.

किशोर के डूबने की सूचना पाकर आसपास के लोग भी नहर की तरफ दौड़ने लगे. देखते ही देखते मौके भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय गोताखोरों ने मोहित को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी. साथ ही जाल डालकर उसकी खोजबीन शुरू की. सिंचाई विभाग को सूचित कर नहर का पानी कम कराया गया. काफी देर स्थानीय गोताखोरों द्वारा मोहित को खोज लिया गया. लेकिन, तब तक उसकी पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी. मोहित दो भाइयों में दूसरे नंबर का था और बावनबारी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा ग्यारह का छात्र था. उसके पिता वीरेश अहमदाबाद में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं. मोहित की मौत से परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.


यह भी पढे़ं: संतकबीरनगर में एक ही परिवार के 4 लोगों की नदी में डूबने से मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details