उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा नेता प्रो. रामगोपाल बोले, सरकार नहीं चाहती पिछड़ों को आरक्षण मिले - निकाय चुनाव 2023

पिछड़ों के आरक्षण को लेकर प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज है. इस बीच सपा के वरिष्ठ नेता प्रो. रामगोपाल ने भी इस मुद्दे को लेकर खास बातें कहीं हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Dec 30, 2022, 6:11 PM IST

फिरोजाबादः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव (SP leader Ramgopal Yadav) ने कहा है कि यूपी सरकार पिछड़ों के आरक्षण के खिलाफ है. यही वजह रही कि सरकार ने कोर्ट को डाटा उपलब्ध नहीं कराया जिसका नतीजा यह रहा कि कोर्ट ने बगैर ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) के ही चुनाव कराने का आदेश दे दिया. सरकार चुनाव टालना चाहती है. इस मामले को लेकर समाजवादी भी सुप्रीम कोर्ट जाएगी. प्रोफेसर रामगोपाल यादव शुक्रवार को फिरोजाबाद में थे. वह यहां शिकोहाबाद में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आए थे.

यह बोले प्रोफेसर रामगोपाल यादव.

मीडिया से बात करते हुए सपा महासचिव ने उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट के आदेश को लेकर सरकार पर निशाना साधा. कहा कि सरकार पिछड़ों के खिलाफ काम कर रही है इसलिए यह हालत पैदा हुए है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण को लेकर सरकार को जो निर्देश दिए थे सरकार ने उनका पालन नही किया. मामला जब हाईकोर्ट गया तो कोर्ट ने कई तारीखों में इसकी सुनवाई की और सरकार से डाटा भी मांगा लेकिन सरकार ने जब कोर्ट को डाटा नहीं दिया तो कोर्ट को यह आदेश देना पड़ा.

प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि यह सब सरकार के तानाशाह रवैये की वजह से हुआ है. सरकार ने अब एक कमेटी बनायी है लेकिन जब तक कमेटी की रिपोर्ट आयेगी तब तक सात आठ महीने चुनाव टल जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार अब सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कह रही है है लेकिन यह सिर्फ दिखावा है. उन्होंने कहा कि सरकार पर भरोसा नहीं है इसलिए सपा खुद पिछड़ों को उनका हक दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी.

ये भी पढ़ेंः नए साल पर मां विंध्यवासिनी और बाबा विश्वनाथ को नहीं कर सकेंगे स्पर्श, मथुरा में कड़ी सुरक्षा

ये भी पढ़ेंः गजब! न दरवाजा न दीवार, एक साथ लगा दीं चार टॉयलेट सीटें, Video Viral

ABOUT THE AUTHOR

...view details