फिरोजाबादः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव (SP leader Ramgopal Yadav) ने कहा है कि यूपी सरकार पिछड़ों के आरक्षण के खिलाफ है. यही वजह रही कि सरकार ने कोर्ट को डाटा उपलब्ध नहीं कराया जिसका नतीजा यह रहा कि कोर्ट ने बगैर ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) के ही चुनाव कराने का आदेश दे दिया. सरकार चुनाव टालना चाहती है. इस मामले को लेकर समाजवादी भी सुप्रीम कोर्ट जाएगी. प्रोफेसर रामगोपाल यादव शुक्रवार को फिरोजाबाद में थे. वह यहां शिकोहाबाद में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आए थे.
मीडिया से बात करते हुए सपा महासचिव ने उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट के आदेश को लेकर सरकार पर निशाना साधा. कहा कि सरकार पिछड़ों के खिलाफ काम कर रही है इसलिए यह हालत पैदा हुए है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण को लेकर सरकार को जो निर्देश दिए थे सरकार ने उनका पालन नही किया. मामला जब हाईकोर्ट गया तो कोर्ट ने कई तारीखों में इसकी सुनवाई की और सरकार से डाटा भी मांगा लेकिन सरकार ने जब कोर्ट को डाटा नहीं दिया तो कोर्ट को यह आदेश देना पड़ा.