उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामगोपाल ने योगी सरकार को बताया नाकारा, कहा-ममता का फ्लाईओवर दिखाकर वाहवाही चाह रही BJP - Dengue in Firozabad

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) में डेंगू (Dengue) और वायरल बुखार (Viral Fever) से हो रही मौतों को लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कड़े लफ्जों में कहा प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) नाकारा है इसलिए महामारी पर अंकुश नहीं लग पा रहा.

सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव
सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव

By

Published : Sep 13, 2021, 8:55 PM IST

फिरोजाबाद:जिले में डेंगू (Dengue) और वायरल फीवर (Viral Fever) से मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. इस पर विपक्ष ने योगी सरकार (Yogi Sarkar) को घेरना शुरू कर दिया है. रविवार को फिरोजाबाद (Firozabad) पहुंचे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. उन्होंने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर करारा हमला बोला. कहा प्रदेश में फैली डेंगू महामारी प्रदेश सरकार के नाकारेपन का हश्र है. इसलिए इस महामारी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. इतना ही नहीं महासचिव ने कहा कि यह सरकार दूसरी सरकार की उपलब्धियों को अपना बता कर वाहवाही हासिल करना चाह रही है. केंद्र सरकार ने ममता बनर्जी (Mamta Banrji) की सरकार का एक फ्लाईओवर का फोटो अपने विज्ञापन में दिखाया है.

सपा महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव सोमवार को जिले के शिकोहाबाद शहर में थे. जहां, उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की. इसके बाद उन्होंने मीडिया की कुछ सवालों के भी जवाब दिए. चुनाव संबंधी तैयारियों के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव के लिए उनकी तैयारी पूरी है. सपा की पहुंच हर घर तक है. इसके बाद जब उनसे फिरोजाबाद में फैली डेंगू महामारी और वायरल फीवर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने योगी सरकार को नाकारा तक कह दिया. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार की अव्यस्थाओं के चलते बीमारी काबू में नहीं आ पा रही है. स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की तैनाती नहीं की गई. इतनी असंवेदनशील सरकार की वजह से प्रदेश में महामारी कम होने का नाम नहीं ले रही. राम गोपाल यादव ने कहा कि ये सरकार खुद कोई काम करने की बजाए दूसरे के कामों को अपना बता रही है. उन्होंने ममता बनर्जी सरकार के एक फ्लाईओवर का फोटो केंद्र सरकार के विज्ञापन में दिखाये जाने का उदाहरण भी दिया.

सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव

आपको बता दें कि फिरोजाबाद में डेंगू महामारी का रूप ले चुका है, जिसको लेकर सियासत भी हो रही है. 30 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद आकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था. मेडिकल कॉलेज पहुंचकर भर्ती मरीजों से बात की थी. उन्होंने अस्पताल में मैनपावर बढ़ाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद 31 अगस्त को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी फिरोज़ाबाद आए थे. उन्होंने भी मरीजों से बात की थी और सुदामा नगर का दौरा किया था. उनका आरोप था कि प्रदेश सरकार के नाकारेपन की वजह से बीमारी पर काबू नहीं हो पा रही है. अस्पताल खस्ताहाल में है और मरीजों को दवा भी नहीं मिल पा रही है. अस्पताल में दवाओं और बेड का कोई इंतजाम नहीं है.

इसे भी पढ़ें-डेंगू का बढ़ता खौफ, गांव छोड़कर जा रहे लोग

इसके बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भी डेंगू महामारी के दौर में मरीजों को इलाज न मिल पाने पर प्रदेश सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि सरकार मरीजों को इलाज देने में फेल है. सरकार जल्द से जल्द इलाज की उचित व्यवस्था कराए. उच्च गुणवत्ता की दवाइयां मरीजों को दी जाएं. इसके बाद सोमवार को सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव का यह बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बीमारी को लेकर प्रदेश सरकार को नाकारा बताया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details