उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चेकिंग करने गए बिजलीकर्मियों की पिटाई, पूर्व मंत्री के बेटे पर आरोप - फिरोजाबाद पूर्व मंत्री सुूंदर सिंह बघेल

यूपी के फिरोजाबाद में बिजली चेकिंग के लिए गई टीम पर हमला हो गया. पूर्व मंत्री सुंदर सिंह बघेल के बेटे पर हमले का आरोप लगा है.

पूर्व मंत्री के बेटे पर आरोप
पूर्व मंत्री के बेटे पर आरोप

By

Published : Jan 22, 2021, 8:03 PM IST

फिरोजाबाद: जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बिजली चेकिंग के लिए गई टीम के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. घटना में बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर और संविदाकर्मी को चोटें आई हैं. पूर्व मंत्री सुंदर सिंह बघेल के बेटे पर मारपीट का आरोप लगा है.

घटना सिरसागंज थाना क्षेत्र के कठफोरी गांव की है. उखरेंड विद्युत उप संस्थान पर तैनात जूनियर इंजीनियर राहुल कुमार अपनी टीम के साथ गांव कठफोरी में बिजली की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान गांव वालों से इनका विवाद हुआ. आरोप है कि कुछ लोगों ने टीम के साथ मारपीट कर दी. मारपीट में पूर्व मंत्री सुंदर सिंह बघेल के बेटे पपई उर्फ अवधेश का नाम भी शामिल है.

इसके अलावा घटना में 3 लोगों को नामजद, चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है. पीड़ित बिजलीकर्मियों ने बताया कि पिछले साल भी इसी टीम पर इन लोगों ने हमला किया था, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई. जूनियर इंजीनियर राहुल कुमार और संविदाकर्मी मनीष कुमार को चोटें आई हैं. जिलाधिकारी से शिकायत के बाद सिरसागंज पुलिस हरकत में आई और पीड़ित कर्मचारियों की तहरीर ली. हालांकि मामले में अभी किसी तरह की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details