फिरोजाबादः राजनीतिक विरोधियों को कंस बताने वाले प्रगतिशील समाज पार्टी के अध्यक्ष शिव पाल सिंह यादव (shivpal yadav) ने कहा है कि जो कुछ पुराणों में और धार्मिक ग्रंथों में लिखा है उन्होंने केवल उसी को कहा है. शिवपाल यादव ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था में सुधार के प्रयास हुए है लेकिन अभी और सुधार की जरूरत है.प्रगतिशील समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव पाल सिंह यादव शुक्रवार को फिरोजाबाद में थे. यहां वह भगवान श्री कृष्ण की शोभायात्रा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने सदर बाजार स्थित राधा किशन मंदिर में पूजा अर्चना की.
बताते चलें कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक शुभकामनाएं संदेश जारी कर अपने सभी शुभचिंतकों को शुभकामनाएं दी थी. खास अंदाज वाले संदेश में उन्होंने लिखा है कि समाज मे जब भी कोई कंस अपने पूज्य पिता को छल बल से अपमानित कर पद से हटाकर अनाधिकृत आधिपत्य स्थापित करता है तो धर्म की रक्षा के लिए मां यशोदा के लाल ग्वालों के सखा योगेश्वर श्री कृष्ण अवश्य अवतार लेते है और अपनी योग माया से अत्यचारियों को दंड देकर धर्म की स्थापना करते है.