उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा के खिलाफ खुलकर आए शिवपाल यादव, कहा- जब्त हो जाएगी उनकी जमानत - फिरोजाबाद लेटेस्ट न्यूज

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव फिरोजबाद से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव हैं. वहीं भाजपा ने अभी तक फिरोजाबाद से अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि शायद भाजपा यहां से प्रत्याशी न उतारे.

फिरोजाबाद में प्रेसवार्ता करते शिवपाल यादव.

By

Published : Mar 29, 2019, 6:36 PM IST

फिरोजाबाद: फिरोजाबाद पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान सपा-भाजपा पर जमकर हमला बोला. शिवपाल यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी कीजमानत जब्त हो जाएगी. वहीं उन्होंने भाजपा सरकार पर वादे न पूरे करने का आरोप लगाया.

फिरोजाबाद में शुक्रवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा प्रत्याशी शिवपाल यादव ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया. प्रेसवार्ता के दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारी सीधी टक्कर भाजपा के प्रत्याशी से होगी. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सहित बाकी सभी पार्टियों के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में समाजवादी पार्टी के सांसद और उनके पिता ने फिरोजाबाद में लोगों को बहुत परेशान किया है. यही नहीं यहां की जनता का अपमान भी किया है. इसलिए पूरा क्षेत्र उनसे नाराज है.

फिरोजाबाद में प्रेसवार्ता करते शिवपाल यादव.

भाजपा पर निशाना साधते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा ने कहा था कि अच्छे दिन आएंगे, लेकिन अच्छे दिन तो सिर्फ भाजपा नेताओं और उद्योगपतियों के ही आए हैं. वहीं सबका साथ-सबका विकास की बात पर उन्होंने कहा कि भाजपा अमीरों के साथ है. भाजपा ने गरीबों का विनाश किया है. भाजपा ने जो वादे किए थे, वह एक भी पूरे नहीं हुए हैं. शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादे किए थे, उसमें उन्होंने कहा था कि मैं न खाऊंगा-न खाने दूंगा, लेकिन वह भी खा रहे हैं और अपने अधिकारियों व उद्योगपतियों को भी खिला रहे हैं. उसके बाद उन्हें विदेश भी भगा रहे हैं.

शिवपाल यादव ने कहा कि फिरोजाबाद से भाजपा का प्रत्याशी रामगोपाल यादव तय करेंगे. वहीं जब पत्रकारों ने पूछा कि फिरोजाबाद से सपा प्रत्याशी अक्षय यादव ने आपसे आशीर्वाद मांगा है तो शिवपाल यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि चुनाव के बाद वह आ जाएं, हम उनको आशीर्वाद दे देंगे. पत्रकारों ने पूछा कि जब पिछले 25 वर्षों से ज्यादातर यहां सपा का ही प्रत्याशी जीतता आ रहा है तो आप की सीधी टक्कर भाजपा से क्यों है ? इस सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि सपा सांसद और उनके पिता द्वारा जनता का उत्पीड़न किया गया है. सपा कार्यकर्ताओं का अपमान किया गया है, जिस वजह से लोगों में आक्रोश है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details