फिरोजाबाद: जिले के जसराना थाना क्षेत्र के बहत गांव में शनिवार शाम लापता हुए बच्चे का शव तालाब में मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, आयुष नाम का बच्चा शनिवार शाम जन्मदिन की दावत खाने गया था, लेकिन उसके बाद वापस घर नहीं पहुंचा. परिजनों को आशंका है कि बच्चे की हत्या कर उसके शव को तलाब में फेंका गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह बात साफ हो सकेगी कि बच्चे की हत्या हुई है या फिर यह हादसा है. बालक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं.
यह मामला जिले के जसराना थाना क्षेत्र के बहत गांव का है. गांव के ही निवासी रवनेश का सात बर्षीय बेटा आयुष कल शनिवार शाम को पड़ोस में ही चल रही जन्मदिन की दावत में गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा. परिजनों के काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो बच्चे के चाचा मुकेश कुमार ने पुलिस को जानकारी दी. मुकेश की तहरीर पर थाना जसराना में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया गया है.
पुलिस और परिजन आयुष की तलाश कर ही रहे थे कि परिजनों को जानकारी मिली कि आयुष का शव गांव के बाहर एक तालाब में पड़ा है. परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतक के चाचा का आरोप है कि आयुष की हत्या कर उसके शव को तलाब में डाला गया है.
इसे भी पढ़ें-खुद के ही घर में रखे भूसे के ढेर में मिला महिला का शव, 8 दिन से थी तलाश
तालाब में मिला लापता बच्चे का शव, कल शाम हुआ था लापता
फिरोजाबाद जिले के जसराना थाना क्षेत्र के बहत गांव में शनिवार शाम से लापता बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. लापता बच्चे का शव तालाब में पाया गया. वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.
लापता बच्चे का शव
इस संबंध में सीओ जसराना कमलेश कुमार का कहना है कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. बच्चे के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है लिहाजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो सकेगा कि बालक की मौत कैसे हुई है. घटना को लेकर अपहरण का केस पहले से ही दर्ज है.