उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगे साढ़े चार करोड़, सात गिरफ्तार - फिरोजाबाद में ऑनलाइन ठगी

फिरोजाबाद जिले में साइबर क्रिमिनल का एक बड़ा गैंग पकड़ा गया है. यह सभी शातिर जालसाज इंश्योरेंस कंपनियों से ग्राहकों का डाटा चुराकर ग्राहकों को फोन करते थे.

etv bharat
इंश्योरेंस पॉलिसी

By

Published : Apr 10, 2022, 8:43 PM IST

फिरोजाबाद :जनपद में साइबर क्रिमिनल्स का एक बड़ा गैंग पकड़ा गया है. यह सभी शातिर जालसाज इंश्योरेंस कंपनियों से ग्राहकों का डाटा चुराकर ग्राहकों को फोन करते थे. फोन करके उनसे पॉलिसी रिन्यू के नाम पर खाते में ऑनलाइन पैसा जमा करवाते थे. पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से सात लाख 30 हजार की नकदी के साथ ही दो महंगी गाड़ियां, 18 मोबाइल फोन और तमाम खातों के दस्तावेज बरामद हुए हैं. पुलिस इस गैंग के फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही है. नोएडा में कॉल सेंटर खोलकर यह क्रिमिनल ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे.

एसएसपी आशीष तिवारी ने रविवार को पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस कर इस गैंग का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि सिरसागंज इलाके की रहने वाली दिव्या सक्सेना पुत्री चंद्रकांत सक्सेना ने ऑनलाइन ठगी की एक शिकायत सिरसागंज थाने में दर्ज करायी थी. रिपोर्ट के मुताबिक इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू कराने के नाम पर उनसे कई बार में विभिन्न खातों में नौ लाख की राशि जमा करायी. पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो कई चौंकाने वाली जानकारी पुलिस के हाथ लगी. पुलिस ने सात साइबर अपराधियों को नगला राधे मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी ने बताया कि सात अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं जबकि चार फरार हैं.

पढ़ेंः लखनऊ में 15-15 हजार के इनामी दो बदमाश गिरफ्तार, जानें कैसे पुलिस ने दबोचा

सभी अभियुक्त बिहार, हरियाणा और यूपी के विभिन्न जिलों के रहने वाले है. पकड़े गए आरोपियों के नाम अमित, दीपू, रोशन, शिवम, आलोक, अमन, विवेक गिरी है. एसएसपी ने बताया कि इनका जाल पूरे देश मे फैला हुआ है. अब तक यह साइबर ठग साढ़े चार करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुके है. गैंग के सभी सदस्यों का काम फिक्स होता था. उसी के मुताबिक इन्हें तय रकम मिलती थी. गैंग लीडर अमित बताया जाता है जो कई कॉल सेंटर्स में काम कर चुका है. इंश्योरेंस कंपनियों के डेटा को चुराने में माहिर है. उन्होंने बताया कि सभी तथ्यों की जांच हो रही है. फरार आरोपियों की तलाश भी जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details