फिरोजाबाद :जनपद में साइबर क्रिमिनल्स का एक बड़ा गैंग पकड़ा गया है. यह सभी शातिर जालसाज इंश्योरेंस कंपनियों से ग्राहकों का डाटा चुराकर ग्राहकों को फोन करते थे. फोन करके उनसे पॉलिसी रिन्यू के नाम पर खाते में ऑनलाइन पैसा जमा करवाते थे. पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से सात लाख 30 हजार की नकदी के साथ ही दो महंगी गाड़ियां, 18 मोबाइल फोन और तमाम खातों के दस्तावेज बरामद हुए हैं. पुलिस इस गैंग के फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही है. नोएडा में कॉल सेंटर खोलकर यह क्रिमिनल ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे.
एसएसपी आशीष तिवारी ने रविवार को पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस कर इस गैंग का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि सिरसागंज इलाके की रहने वाली दिव्या सक्सेना पुत्री चंद्रकांत सक्सेना ने ऑनलाइन ठगी की एक शिकायत सिरसागंज थाने में दर्ज करायी थी. रिपोर्ट के मुताबिक इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू कराने के नाम पर उनसे कई बार में विभिन्न खातों में नौ लाख की राशि जमा करायी. पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो कई चौंकाने वाली जानकारी पुलिस के हाथ लगी. पुलिस ने सात साइबर अपराधियों को नगला राधे मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी ने बताया कि सात अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं जबकि चार फरार हैं.