फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में एक महिला की हत्या कर उसके शव को गायब करने के मामले में जेल में बंद एक साधु की रविवार को मौत हो गई. उसके शव को रविवार देर रात पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. जेल प्रशासन के मुताबिक विचाराधीन कैदी को सांस लेने में दिक्कत हुई थी, जिससे उसकी मौत हुई है.
पुलिस के अनुसार 14 मार्च 2023 को शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नौशहरा में रेलवे लाइन के सहारे पुल के पास एक महिला का शव बरामद हुआ था. जिसकी हत्या धारदार हथियार से की गई थी. महिला की शिनाख्त राधादेवी पत्नी दलवीर सिंह के रूप में हुयी थी जो शिकोहाबाद के शम्भू नगर की रहने वाली थी. राधा देवी 12 मार्च को मंदिर जाने की कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नही लौटी और अगले दिन उसका शव बरामद हुआ था. इस मामले में महिला के बेटे रवि यादव ने मां की हत्या की एफआईआर शिकोहाबाद कोतवाली में दर्ज कराई थी.