फिरोजाबादःजिले में बदमाशों ने खुद को पुलिस कर्मी बताकर राहगीरों से लगातार लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही है. शनिवार को जिले में ऐसी ही दो घटनाओं को बदमाशों ने अंजाम दिया. मक्खनपुर में जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर डेढ़ लाख रूपये लूट लिए तो वहीं, शिकोहाबाद में अपाचे सवार दो बदमाशों ने खुद को क्राइम ब्रान्च का सिपाही बताकर आर्मी मैन के पिता से नगदी और जेवर लूट लिए और फरार हो गए. इस तरह की घटनाएं पहले भी शिकोहाबाद और सिरसागंज इलाके में हो चुकी है.
थाना प्रभारी शिकोहाबाद प्रदीप कुमार का कहना है कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा जा रहा है जिससे बदमाशों की शिनाख्त हो सके. पहली घटना मक्खनपुर इलाके में हुयी जहां हाइवे पर गांव इंदुमई के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर आगरा निवासी जितेंद्र से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. जितेन्द्र अपनी ससुराल इटावा से डेढ़ लाख रुपया लेकर आगरा जा रहा था. पीड़ित ने मक्खनपुर थाने में लूट की तहरीर दी है. वहीं, दूसरी घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में हुयी. नसीरपुर इलाके में एक सेना के जवान के पिता के भूरे सिंह शनिवार को किसी काम से शिकोहाबाद आये थे. यहां कटरा बाजार में उन्हें अपाचे सवार दो युवक मिले. जिन्होंने खुद को क्राइमब्रांच का अधिकारी बताते हुए भूरे सिंह की बाइक को रुकवाया और उन्हें धमकाते हुए तलाशी देने को कहा.