फिरोजाबाद: जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. राजस्थान से लखनऊ जा रही डबल डेकर बस में एक अनियंत्रित डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. दो यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है.
क्या है मामला
घटना नगला खंगर इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस की है. राजस्थान से लखनऊ जा रही डबल डेकर बस में एक अनियंत्रित डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. दो यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. बस वैष्णवी ट्रैवल्स की है. यह बस जयपुर से बिहार जा रही थी. मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे बस चालक राम सेवक को गाड़ी में कुछ तकनीकी खराबी का एहसास हुआ, जिस पर चालक ने बस को खड़ी कर दिया. चालक, परिचालक बस के पहिए को देखने लगे. इसी दौरान कुछ सवारियां भी नीचे उतर आयीं. पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब बस के चालक- परिचालक बस को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे. उसी दौरान पीछे की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित डीसीएम ने बस में टक्कर मार दी. चालक, परिचाकल और कुछ सवारियों को चपेट में ले लिया.