फिरोजाबाद:जनपद की टूंडला विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की मतगणना कल यानी 10 नवंबर को होगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुबह छह बजे मतगणना शुरू हो जाएगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब दस घंटे में तस्वीर साफ हो जाएगी कि जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा.
तैयारियों में जुटा प्रशासन. 40 राउंड में पूरा होगी मतगणनाबता दें कि बीते तीन नवंबर को यूपी के फिरोजाबाद की टूंडला सीट पर उपचुनाव हुआ था. कल यानी 10 नवंबर को इस सीट पर पड़े मतों की गिनती होगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतगणना के लिए टूंडला की मंडी समिति का चयन किया गया है. इसके लिए दो ब्लाक बनाए गए हैं, इन दोनों ब्लाकों में सात-सात यानी कुल 14 टेबिल लगाई गई हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक मतगणना 40 राउंड में पूरी होगी. 14 के अलावा डाक मत पत्रों की गिनती के लिए भी दो टेबिल अलग से लगाई गई हैं. मतगणना की शुरुआत भी डाक मत पत्रों की गिनती से शुरू होगी. मतगणना के काम मे कुल 76 कर्मी लगाए गए हैं.
यूपी विधानसभा पर उपचुनाव के नतीजे. मंडी समिति में रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्थाटूंडला के रिटर्निंग ऑफिसर राजेश यादव ने बताया कि मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतगणना स्थल पर मोबाइल या अन्य कोई डिवाइस ले जाने पर रोक रहेगी. कोविड-19 को देखते हुए थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही किसी भी व्यक्ति को प्रवेश दिया जाएगा. प्रवेश के लिए वही लोग पात्र होंगे, जिन्हें रिटर्निंग अफसर या जिला प्रशासन अधिकृत करेगा.
मैदान में हैं 10 प्रत्याशी
टूंडला विधानसभा उपचुनावों में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में है, लेकिन मुख्य मुकाबला सपा के महाराज सिंह धनगर, बीजेपी प्रत्याशी प्रेम पाल धनगर और बसपा प्रत्याशी संजीव चक के बीच है. अब देखने वाली बात ये होगी कि जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा.
9412487790