फिरोजाबादः जनपद की जसराना थाना पुलिस ने लगभग नौ माह पहले एक नाबालिग लड़की के अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले युवक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. बीते साल जुलाई में इस अभियुक्त ने इस वारदात को अंजाम दिया था, तभी से वह फरार चल रहा था. आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.
थाना प्रभारी जसराना सचिन कुमार ने बताया कि जसराना थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी अरुण गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था. इस संबंध में पीड़ित परिवार की ओर से जसराना थाने पर नाबालिग के अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही थी.