फिरोजाबाद : फिरोजाबाद जिले में फैली डेंगू महामारी में हुई मौतों का सरकारी आंकड़ा बेशक 63 है. लेकिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री को जानकारी दी है, कि फिरोजाबाद में डेंगू महामारी से 1000 लोगों की मौत हो चुकी है. 40 हजार लोग घरों पर और प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे है. उनका कहना था कि अस्पतालों में दवाओं का टोटा है. यह बुखार कोरोना की लहर से भी कई गुना भयंकर है. लोगों के शीघ्र मदद की जरूरत है. प्रोफेसर राम गोपाल यादव का ट्वीट ऐसे समय पर सामने आया है, जब जिला प्रशासन लगातार दावा कर रहा है कि बीमारी पर काबू पा लिया गया है.
बताते चलें कि फिरोजाबाद जिले में बीते डेढ़ माह से फैली डेंगू महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि इस बीमारी से 63 लोगों की मौत हो गयी है. सरकारी आंकड़ों के हिसाब से डेंगू महामारी की चपेट में आकर करीब साढ़े चार हजार लोग बीमार हुए हैं. स्वास्थ्य महकमा यह भी दावा कर रहा है कि जिला प्रशासन और विभाग लगातार डेंगू से रोकथाम के लिए प्रयास कर रहा है. अभियान चलाकर साफ-सफाई करायी जा रही है. लोगों के घरों में जमा गंदा पानी फैलाया जा रहा है, जिससे डेंगू का लार्वा न पनप सके.