फिरोजाबादः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में एस आर के डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर शहरयार अली को जेल भेज दिया गया है. कोर्ट के आदेश पर ये कार्रवाई की गई है. इनके खिलाफ बीजेपी नेताओं ने मार्च 2021 में केस दर्ज कराया था. जेल जाने से बचने के लिए प्रोफेसर सुप्रीम कोर्ट तक गए थे. लेकिन कहीं से भी उन्हें राहत नहीं मिली है.
मार्च 2021 में फिरोजाबाद के एस आर के डिग्री कॉलेज के इतिहास के विभागाध्यक्ष शहरयार अली ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमें उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ अमर्यादित और अश्लील टिप्पणी की थी. उनकी पोस्ट को हुवा खान भी पोस्ट किया था. इस मामले में बीजेपी के नेता और नामित पार्षद उदय प्रताप ने रामगढ़ थाने में प्रोफेसर शहरयार अली और हुवा खान के खिलाफ केस दर्ज कराया था. इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत के लिए लोअर कोर्ट, हाईकोर्ट तक में अर्जी लगाई थी. लेकिन उन्हें कहीं से भी राहत नहीं मिली थी. बल्कि कोर्ट ने 15 दिन में इन्हें समर्पण करने का आदेश दिया था.