उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी ने सितारा देवी को भेजा एंड्राइड मोबाइल फोन

फिरोजाबाद की रहने वाली दलित महिला सितारा देवी को प्रियंका गांधी ने एंड्राइड मोबाइल फोन गिफ्ट किया है. कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को दलित महिला के घर पहुंचकर उसको फोन व गर्म कपड़े भेंट किए.

प्रियंका गांधी ने सितारा देवी को भेजा एंड्राइड मोबाइल फोन
प्रियंका गांधी ने सितारा देवी को भेजा एंड्राइड मोबाइल फोन

By

Published : Dec 31, 2021, 7:29 PM IST

फिरोजाबाद :प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को दलित महिला सितारा देवी को एंड्राइड मोबाइल फोन गिफ्ट किया. मोबाइल फोन कांग्रेस नेता ने दलित महिला के घर पहुंचकर दिया. दरअसल,कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी की प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा दो दिन पहले फिरोजाबाद दौरे पर आयीं थी. इस दौरान उन्होंने एक दलित महिला सितरा देवी के घर पहुंचकर उसके घर चाय पी थीं और उसके घर होने वाले चूड़ी के कामकाज के बारे में जानकारी भी ली थी.

इसके बाद कांग्रेस के कई नेता शुक्रवार को सितारा देवी के घर पहुंचे और उन्हें एक एंड्राइड फोन के अलावा उनके लिए व उनके बच्चों के लिए गर्म कपड़े और रसोई के लिए बर्तन भी भेंट किए. कांग्रेस नेताओं ने बताया कि यह सामान, उपहार स्वरूप प्रियंका गांधी ने ही भेजा है और वह फोन के जरिये सितारा देवी के संपर्क में रहेंगी, जिससे महिलाओं की समस्याओं से वह रूबरू हो सकें.

प्रियंका गांधी ने सितारा देवी को भेजा एंड्राइड मोबाइल फोन

बताते चलें, 29 दिसम्बर को श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा फिरोजाबाद जिले के दौरे पर थी. इस दौरान उन्होंने सिरसागंज शहर में पहुंचकर 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं', स्लोगन के तहत शक्ति संवाद कार्यक्रम में महिलाओं से संवाद स्थापित किया था. उन्होंने महिलाओं से समस्याओं पर चर्चा की थी, साथ ही उन्होंने मौजूदा सरकार पर भी निशाना साधा था. प्रियंका गांधी इस कार्यक्रम से पूर्व गोपनीय तरीके से मक्खनपुर कस्बे के पास नगला तुर्किया गांव पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने एक महिला सितारा देवी के घर पहुंचकर उसका हाल चाल जाना था, साथ ही उसके घर चाय भी पी थी.

दरअसल, यह महिला चूड़ी की झलाई का काम करती है. प्रियंका गांधी ने उससे उस काम के बारे में भी जानकारी ली थी. साथ ही उससे यह भी जाना कि उसे कितनी मजदूरी मिलती है और उसका गुजरा कैसे होता है. प्रियंका गांधी के जाने के बाद यह सवाल भी उठा था कि आखिर प्रियंका उन्हें क्या दे गयीं. इधर, शुक्रवार को कांग्रेस नेता अतुल चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी अपने कई समर्थकों के साथ सितारा देवी के घर पहुंचे और उन्हें कुछ सामान भी भेंट किया.

सितारा देवी को जो सामान दिया गया, उसमें एक स्मार्ट फोन के अलावा रसोई के बर्तन, बच्चों व सितरादेवी को कपड़े भी दिए. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' कि स्लोगन को सार्थक करना चाहतीं है. सितारा देवी के हौसला अफजाई के लिए प्रियंका गांधी ने यह उपहार भेजा है. उन्होंने कहा कि सितरा देवी का फोन नंबर प्रियंका गांधी को दे दिया जायेगा, जिससे इनका संवाद होता रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details