उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: उपचुनाव की तैयारियां तेज, 15 अक्टूबर तक होगी सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ट्रेनिंग - फिरोजाबाद डीएम चंद्र विजय सिंह

यूपी के फिरोजाबाद में टूण्डला विधानसभा सीट को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. आज से सेक्टर मजिस्ट्रेट के ड्यूटी में लगे अफसरों को ट्रैनिंग देने का काम शुरू हो जाएगा.

डीएम चंद्र विजय सिंह.
डीएम चंद्र विजय सिंह.

By

Published : Oct 13, 2020, 2:04 PM IST

फिरोजाबाद:टूण्डला विधानसभा सीट को लेकर हो रहे उप चुनाव के लिए प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी है. मंगलवार से सेक्टर मजिस्ट्रेट के ड्यूटी में लगे अफसरों को ट्रैनिंग देने का काम शुरू हो जाएगा. जो तीन दिन तक यानी 15 अक्टूबर तक चलेगा. चुनाव को लेकर डीएम ने कहा कि इस बार 80 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग बैलट से मतदान कर सकेंगे.

यूपी की जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें एक टूण्डला सीट भी है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. इस सीट पर एसपी सिंह बघेल ने चुनाव जीता था. जिसके बाद वह यूपी सरकार में पशुधन मंत्री भी बने थे. लेकिन एसपी सिंह बघेल ने आगरा से सांसद का चुनाव जीतने के बाद इस सीट से इस्तीफा दे दिया था. बता दें कि टूण्डला की इस विधानसभा सीट पर तीन नवम्बर को मतदान होगा. फिलहाल नामांकन का काम चल रहा है, जो अगले 16 अक्टूबर तक जारी रहेगा.

सरकारी मशीनरी इस चुनाव को शांति और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने में जुट गई है. डीएम चंद्र विजय सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग की जो भी गाइडलाइंस है, उसी के मुताबिक चुनाव कराया जाएगा. 13 अक्टूबर से सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी करने वाले अधिकारियों को एमजी डिग्री कालेज में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो तीन दिन तक चलेगा. इसके अलावा 80 साल या इससे अधिक आयु के बुजुर्गों को बैलट पेपर से मतदान कराया जायेगा. कोविड के मरीजों को भी आयोग की गाइडलाइंस के मुताबिक वोट डालने का मौका दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details