उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसएसपी ने दी चेतावनी, मास्क न पहनने वालों का कटेगा चालान - मास्क न पहनने पर होगी कार्रवाई

सुहाग नगरी फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बावजूद इसके कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है. एसएसपी ने कोरोना नियमों का पालन न करने वालों पर चालान की कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

एसएसपी ने वायरल किया मैसेज
एसएसपी ने वायरल किया मैसेज

By

Published : Apr 1, 2021, 10:57 AM IST

फिरोजाबाद: कोरोना संक्रमण एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहा है. वजह है कि लोग कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. इसी के मद्देनजर एसएसपी ने मैसेज वायरल कर चेतावनी दी है कि जो लोग मास्क नहीं पहनेंगे, उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई का जाएगी.

जिले में अब तक 69 कोरोना मरीजों की हो चुकी है मौत
लोगों की लापरवाही के कारण सुहाग की नगरी में कोरोना की लहर एक बार फिर से तेज हो गई है. बुधवार को जिले में कोरोना के 21 केस सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 143 हो गई है. वहीं 15 दिन पहले यह संख्या महज 20 थी. अभी तक कोविड संक्रमित मरीजों की बात करें तो यह आंकड़ा 4120 रहा है. हालांकि अभी तक 3,905 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. कोरोना से 69 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें :6 महीनों में आए सबसे ज्यादा 72 हजार नए केस, 24 घंटे में 459 मौतें

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग सदमे में है. बुधवार को एसएसपी ने एक मैसेज वायरल किया. उन्होंने चेतावनी दी कि कोरोना नियमों का पालन किया जाए. कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details