फिरोजाबादःकोरोना काल मे जहां पुलिस लोगों के बीच जाकर उनकी मदद कर रही है. वहीं, फिरोजाबाद में कुछ पुलिसकर्मियों की वजह से पूरे महकमे की साख को बट्टा लग रहा है. फिरोजाबाद के दक्षिण थाना क्षेत्र में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां बेटे का इलाज कराने जा रहे बाइक सवार दंपति का पुलिस ने एक हजार रुपये का चालान काट दिया.
पुलिस ने नहीं सुनी बात
दक्षिण थाना क्षेत्र के कर्बला निवासी राजू के 4 माह के बेटे जव की तबीयत मंगलवार को खराब हो गई. इसके बाद राजू अपनी पत्नी राधा के साथ बेटे को दवा दिलाने के लिए बाइक से डॉक्टर के पास ले जा रहे थे. राजू के मुताबिक उसे रास्ते में पुलिस मिली और उसका चालान काटने लगी. उसने चालान करने वाले पुलिस अफसर को बताया कि वह बेटे को दवा दिलाने जा रहा है. इसके साथ ही उसने पर्चा भी दिखाया लेकिन पुलिस अधिकारी नहीं पसीजा और उसका ऑनलाइन चालान कर दिया.