फिरोजाबादः जनपद में राहगीरों के साथ लूटपाट करने वाला एक गिरोह पकड़ा गया है. गिरोह के सरगना समेत कुल पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें एक सुनार भी शामिल है. बताया जा रहा है कि चार बदमाश लूटपाट करते थे और सुनार लूटे गए आभूषणों को गलाने का काम करता था.
बदमाशों ने की फायरिंग
एसएसपी अजय कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि शिकोहाबाद थाना पुलिस को गांव असुआ रोड पर कांशीराम कॉलोनी के सामने कुछ बदमाशों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. पुलिस ने जब इन्हें पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी फायरिंग कर इन्हें धर दबोचा.
लूटे आभूषणों को पिघलाता है सुनार धीरेंद्र
एसएसपी ने बताया कि पकडे़ गए बदमाशों की शिनाख्त धर्मेंद्र कुशवाहा, सोनू पंडित निवासी गांव बिल्हना थाना बसई मोहम्मपुर, सोनू यादव निवासी गांव जेबड़ा, झाऊ लाल निवासी मक्खनपुर और धीरेंद्र निवासी गांव भरौल के रूप में हुई है. एसएसपी ने बताया कि धीरेंद्र सुनार है जो लूटे हुए आभूषणों को गलाने का काम करता है.
गैंगस्टर के तहत होगी कार्रवाई
एसएसपी ने बताया कि 20 नवंबर को जसराना में झपारा गांव के पास दंपत्ति के साथ हुई लूट की घटना को इसी गिरोह ने अंजाम दिया था. इससे पहले भी कई लूट की वारदातों को आरोपी अंजाम दे चुके हैं. बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र कुशवाहा गिरोह का सरगना है जो पहले भी लूट, हत्या के मामले में जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि आरोपियों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जा रही है.