फिरोजाबाद:जिले में बढ़ती चोरी की वारदातों के बीच पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से नकदी बरामद की है. इसके साथ ही चोरी करने में प्रयुक्त किए जाने वाले औजार भी बरामद किया गया है. इन्हीं चोरों ने नगर के प्रमुख मंदिर गोपाल आश्रम के दानपात्र से चोरी की घटना को अंजाम दिया था, साथ ही बजरंग नगर मार्केट में 4 दुकानों से चोरी की घटना इन्हीं चोरों ने की थी.
जानिए पूरा मामला
पकड़े गए इन चोरों के नाम सुमित और करन हैं, जो कि उत्तर थाना क्षेत्र के मायापुरी सुदामा नगर के रहने वाले हैं. बजरंग नगर स्थित चार दुकानों में चोरी की घटना को इन बदमाशों ने अंजाम दिया था. इसके बाद गोपाल आश्रम स्थित हनुमान जी के मंदिर का दानपात्र तोड़ कर भी बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि इन घटनाओं को इन्हीं बदमाशों ने अंजाम दिया था.
एसएसपी अजय कुमार ने बताया इन चोरों के पास से कुल 10 हजार रुपये बरामद हुए हैं, जिनमें से पांच हजार दो सौ रूपये तो इन्होंने गोपाल आश्रम के दानपात्र से चोरी किया था, जबकि चार हजार आठ सौ रुपये बजरंग नगर स्थित मार्केट की दुकानों से चोरी किया था. इन बदमाशों के कब्जे से असला और चोरी करने के लिए ताला तोड़ने वाले औजार भी मिले हैं. एसएसपी ने बताया कि यह बदमाश काफी शातिर हैं, जो दिन में रेकी करते हैं और रात को घटनाओं को अंजाम देते हैं. ये बदमाश साथ में हथियार भी रखते हैं, जिससे घिर जाने पर फायरिंग कर भाग निकलते हैं.