उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद : पुलिस ने बाइक लिफ्टर गैंग का किया पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार - auto lifter

फिरोजाबाद पुलिस ने बड़ी सफलता पाते हुए तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. बाइक चोरी काफी समय से पुलिस के लिए सिर दर्द बनी हुई थी और पुलिस काफी समय से इनकी तलाश कर रही थी.

firozabad

By

Published : Feb 22, 2019, 4:35 AM IST

फिरोजाबाद : लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए सिर दर्द बनी हुईं थी. जिस पर पुलिस ने गुरुवार को बाइक लिफ्टर गैंग के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया. ये शातिर चोर जंगलों में एक दर्जन से अधिक बाइकों को ले जाकर बेचने की फिराक में थे, तभी मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शातिरों को दबोच लिया.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी.


तीनों शातिर हरेंद्र, राधाकृष्ण और सुशील सिरसागंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस कई महीनों से शातिर चोरों की तलाश में जुटी हुई थी. लेकिन ये शातिर चोर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो रहे थे. बुधवार शाम इन तीनों शातिर चोरों को सिरसागंज क्षेत्र के पास एक जंगल से गिरफ्तार किया है, जबकि इनके चार साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहे. फिलहाल पुलिस ने 10 बाइक की बरामदगी की हैं. पुलिस की मानें तो यह शातिर किस्म के वाहन चोर हैं जो जनपद के अलावा आसपास के जिलों में भी बाइक चोरी घटना को अंजाम देते थे.


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक डेडीकेटेड टीम बनाई गई थी. जिसमें थाना स्तर पर और एसओजी टीम को लगाया गया था. उन्होंने बताया कि ये शातिर किस्म के बाइक चोर हैं. जो पलक झपकते ही बाइक चोरी कर लेते थे और दूसरी जगह कम दाम में बेच देते थे या कबाड़े की दुकान पर बाइक के पुर्जे अलग-अलग करा कर अच्छे दामों में बेच देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details