उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनता ने दल-बदलुओं को नकारा, मुलायम सिंह यादव के समधी समेत कई नेता हारे - up latest news in hindi

फिरोजाबाद जनपद की विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़े दल बदलु नेताओं को जनता ने नकार दिया है. सिरसागंज, शिकोहाबाद, जसराना सीट पर यादव वोट बैंक निर्णायक भूमिका निभाता है. सिरसागंज सीट पर सपा छोड़ बीजेपी के टिकिट पर चुनाव लड़े मुलायम सिंह यादव के समधी को करारी हार का सामना करना पड़ा. ये सीटें समाजवादी पार्टी का मजबूत गढ़ मानी जाती है. शिकोहाबाद से मुकेश वर्मा ने बीजेपी छोड़ सपा के टिकिट पर चुनाव लड़ कर जीत दर्ज की.

etv bharat
जनता ने दल-बदलुओं को नकारा

By

Published : Mar 12, 2022, 3:06 PM IST

फिरोजाबाद.यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना (up assembly election result 2022) के बाद साफ हो गया है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है. जहां एक तरफ लोगों ने बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जिताया है तो वहीं जनता ने दल-बदलु नेताओं को नकार दिया है. जनपद की सिरसागंज सीट पर सपा छोड़ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े मुलायम सिंह यादव के समधी को करारी हार का सामना करना पड़ा.

फिरोजाबाद जनपद समाजवादी पार्टी का मजबूत गढ़ माना जाता है लेकिन विधानसभा चुनाव में यहां के राजनीतिक समीकरण बदले नजर आए. सिरसागंज, शिकोहाबाद, जसराना सीट पर यादव वोट बैंक निर्णायक भूमिका निभाता है. इन तीनों सीटों पर यादव मतदाताओं की संख्या करीब एक लाख के आसपास है. यही वजह है कि इन सीटों पर सपा ने जीत का परचम लहराया है. इनमें सिरसागंज से सर्वेश यादव, शिकोहाबाद से डॉ. मुकेश वर्मा और जसराना से सचिन यादव सपा के विजयी प्रत्याशी रहे.

15 मार्च को शपथ ले सकते हैं योगी आदित्यनाथ और उनका मंत्रिमंडल, पीएम मोदी के समारोह में आने की उम्मीद


विधानसभा चुनाव में फिरोजाबाद की इन सीटों पर सपा, बसपा और भाजपा ने कई दल बदलुओं को टिकिट दिया था. भाजपा ने सिरसागंज सीट से पार्टी में शामिल हुए हरिओम यादव को टिकिट दिया था लेकिन जनता ने इन्हें नकार दिया. सपा प्रत्याशी सर्वेश यादव ने हरिओम को मात दे दी. भाजपा के टिकिट पर शिकोहाबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़े पूर्व विधायक ओम प्रकाश वर्मा को भी जनता स्वीकार नहीं किया.

ओम प्रकाश वर्मा पहले सपा में थे. इसी तरह फिरोजाबाद सदर सीट से बीएसपी की टिकिट पर चुनाव लड़ी पूर्व विधायक अजीम भाई की पत्नी को भी करारी हार का सामना करना पड़ा. साथ ही बीएसपी छोड़ सपा के टिकिट पर टूंडला सीट से चुनाव लड़ने वाले राकेश बाबू भी हार गए. खास बात यह है कि मुकेश वर्मा ने बीजेपी छोड़ सपा के टिकिट पर चुनाव लड़ कर जीत हासिल की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details