उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: चकरोड पर कब्जे को लेकर विवाद में फायरिंग, एक घायल - रसूलपुर थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में चकरोड पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद के दौरान फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है.

firozabad news
दोनों पक्षों में चकरोड पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है.

By

Published : Sep 11, 2020, 2:53 PM IST

फिरोजाबाद:जिले में चकरोड पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. आरोप है कि एक पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक शख्स गोली लगने से घायल हो गया. वहीं पुलिस गोली लगने की घटना को संदिग्ध मान रही है. अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं.

घटना रसूलपुर थाना क्षेत्र के बड़ा लालपुर गांव की है, जहां रहने वाले राम किशन और सत्येंद्र के बीच खेत की एक चकरोड को लेकर विवाद है. आरोप है कि सत्येंद्र उस चकरोड को जोतने का काम कर रहा था. वहीं राम किशन ने जब इसका विरोध किया तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. इसी बीच सत्येंद्र ने लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया, जिससे राम किशन को गोली लग गई और वह घायल हो गया. घायल राम किशन को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस के मुताबिक गोली लगने की घटना संदिग्ध है. वहीं घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details