फिरोजाबादः जनपद में शनिवार की देर रात सड़क पर खड़े एक ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में लोडर पलट गया. इस हादसे में एक दुकानदार की दबकर मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. छह लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. यह सभी मैनपुरी जनपद के घिरोर कस्बे से लौट रहे थे. रास्ते में फिरोजाबाद जनपद की सीमा में इनका लोडर हादसे का शिकार हो गया. घटना फिरोजाबाद जनपद के रामगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात हुई.
जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद शहर के कुछ दुकानदार अलग-अलग शहरों में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों में अपनी दुकानें लगाते हैं और एक लोडर में सामान भरकर ले जाते हैं. उसी में वह बैठकर भी जाते हैं. चूंकि शनिवार को मैनपुरी जनपद के घिरोर कस्बे में साप्ताहिक बाजार लगता है. फिरोजाबाद जनपद के यह दुकानदार बाजार लगाने के लिए घिरोर गए थे. शनिवार की देररात यह लोग लौट रहे थे. थाना रामगढ़ क्षेत्र के सांथी रोड पर सड़क पर खड़े एक ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में इनका लोडर पलट गया. इस हादसे में कुछ दुकानदार लोडर के नीचे दब गए. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई.