उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनसंख्या नियंत्रण पर ये क्या बोल गए शिवपाल, 'राम भी थे चार भाई उनसे सीखे बीजेपी' - प्रगतिशील समाजवादी पार्टी

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि बीजेपी को हराने के लिए ऐसी पार्टियों से हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं, जो जनाधार वाली पार्टियां हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में बीजेपी गुंडई से जीती है.

'राम भी थे चार भाई उनसे सीखे बीजेपी'
'राम भी थे चार भाई उनसे सीखे बीजेपी'

By

Published : Jul 17, 2021, 9:41 PM IST

फिरोजाबादः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वे ऐसी पार्टियों के साथ हाथ मिलाने को तैयार हैं, जिनके पास जनाधार है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में बीजेपी गुंडागर्दी के बल पर जीती है. महिलाओं के साथ तक बदसलूकी की गई. उन्होंने कहा कि हम किस दल के साथ गठबंधन करेंगे ये आने वाले समय में पता चलेगा. वहीं जनसंख्या नियंत्रण कानून पर उन्होंने अजीब बयान देते हुए कहा कि बीजेपी को भगवान राम से सीखना चाहिए वो चार भाई थे.

प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव शनिवार को फिरोजाबाद के सिरसागंज में गांधी पार्क रामलीला मैदान में आयोजित कोरोना जागरूक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वो मीडिया से भी रूबरू हुए. गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इंतजार कीजिए समय आने पर सब पता चल जाएगा. शिवपाल यादव ने कहा कि पंचायत चुनाव में बीजेपी ने गुंडई के बल पर जीत हासिल की है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद का पर्चा छीना गया ये सभी ने देखा है.

'राम भी थे चार भाई उनसे सीखे बीजेपी'

ये भी पढ़ें- चुनाव जीतने के लिए आज से ही 24 घंटे काम करें कार्यकर्ताः प्रियंका गांधी

हालांकि पीएसपीएल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर एक अजीब ही बयान दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी भगवान राम को मानती है तो पार्टी को ये भी देखना चाहिए कि वे चार भाई थे. इसके साथ ही कहा कि समाज जब शिक्षित हो जाएगा तो अपने आप जनसंख्या पर नियंत्रण हो जाएगा. उन्होंने जेल में बंद नेताओ आजम खान और फिरोजाबाद के पूर्व विधायक अजीम भाई को कोविड काल मे पेरोल न देने पर भी जमकर भड़ास निकाली.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी का पीठ थपथपाना APP को नहीं आया रास, संजय सिंह ने कहा- पीएम ने प्रशंसा कर लोगों की मौतों का उड़ाया मजाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details