फिरोजाबाद:जिले में जलनिकासी के लिए नगर निगम ने शहर में बड़े-बड़े नाले तो बनवा दिए, लेकिन उन पर बैरिकेडिंग का कोई इंतजाम न होने से हर समय हादसे का डर रहता है. बैरिकेडिंग न होने से नाले में आए दिन लोग और पशु गिर जाते हैं. लोगों का कहना है कि नगर निगम किसी बड़े हादसे के इंतजार में है. कुछ दिन पहले ही एक युवक की नाले में गिरने मौत हो गई थी. इसके बावजूद नगर निगम हाथ पर हाथ धरे बैठा है.
नालों पर बैरिकेडिंग नहीं, हो सकता है बड़ा हादसा - फिरोजाबाद न्यूज
फिरोजाबाद में जलनिकासी के लिए नगर निगम ने शहर में बड़े-बड़े नाले तो बनवा दिए, लेकिन उन पर बैरिकेडिंग का कोई इंतजाम नहीं किया. इस कारण लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं.
नालों पर बैरिकेडिंग न होने से लोग हो रहे चोटिल
शहर के कुछ इलाकों में जलभराव की समस्या रहती थी. ऐसा इसलिए होता था कि निचले इलाकों से जलनिकासी का कोई भी इंतजाम नहीं था. नगर निगम ने जलनिकासी के लिए नालों का इंतजाम भी कर दिया. यही नहीं नालों की पटरियों को पक्का भी करा दिया, जिससे मुख्य मार्गों पर यातायात का बोझ कम हो और लोग वैकल्पिक व्यवस्था के तहत इन पटरियों से होकर निकल सकें. नगर निगम ने नालों की पटरियों पर बैरिकेडिंग का इंतजाम नहीं कराया. इस कारण अक्सर लोग नाले में गिरकर चोटिल हो जाते हैं. नाले के आसपास व्यापारिक प्रतिष्ठान भी हैं. ऐसे में यहां सामान लाने और ले जाने वाले वाहन भी हादसे का शिकार हो रहे हैं. स्थानीय लोग कहते हैं कि कई बार शिकायत करने के बाद भी नगर निगम ने इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया. नगर आयुक्त ने बताया कि 15वें वित्त आयोग से मिलने वाली धनराशि से इन नालों की बैरिकेडिंग कराई जाएगी.