उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में बदमाशों ने स्वर्णकार को मारी गोली

यूपी के फिरोजाबाद जिले में स्वर्णकार की दुकान लूट कर जा रहे बदमाशों ने विरोध करने पर उसे गोली मार दी. घटना के बाद घायल स्वर्णकार को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

फिरोजाबाद में बदमाशों ने स्वर्णकार को मारी गोली
फिरोजाबाद में बदमाशों ने स्वर्णकार को मारी गोली

By

Published : Dec 20, 2020, 7:07 AM IST

फिरोजाबाद: जनपद के शिकोहाबाद शहर में एक स्वर्णकार को बदमाशों ने गोली मार दी. घायल स्वर्णकार को गंभीर हालत में सरकारी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है. फिलहाल पुलिस भी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.

जानिए पूरी घटना

घटना शिकोहाबाद के मुस्तफाबाद रोड की है, जहां आदित्य कुमार की सोने चांदी की दुकान है. दुकान के ऊपर ही उनका आवास भी है. रात में करीब दो बजे उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि उनकी दुकान से कुछ आवाज आ रही है. उन्होंने ऊपर से ही झांक कर देखा तो पता चला कि दुकान का शटर टूटा हुआ था और बदमाश दुकान में रखी अलमारी को ले जा रहे थे. आदित्य ने जब शोर मचाया और ऊपर से ईंट पत्थर आदि फेंके तो बदमशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान एक गोली आदित्य को भी लगी.

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर थाना पुलिस के साथ साथ एसपी देहात भी पहुंचे और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भेजा. पुलिस ने घटना के बारे में परिजनों से जानकारी की. साथ ही घटना स्थल का भी निरीक्षण किया. आदित्य के बड़े भाई अनिल ने बताया कि बदमाश कितने का सामान ले गए हैं, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. वहीं पुलिस भी फिलहाल इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details