फिरोजाबाद: जनपद के शिकोहाबाद शहर में एक स्वर्णकार को बदमाशों ने गोली मार दी. घायल स्वर्णकार को गंभीर हालत में सरकारी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है. फिलहाल पुलिस भी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.
जानिए पूरी घटना
फिरोजाबाद: जनपद के शिकोहाबाद शहर में एक स्वर्णकार को बदमाशों ने गोली मार दी. घायल स्वर्णकार को गंभीर हालत में सरकारी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है. फिलहाल पुलिस भी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.
जानिए पूरी घटना
घटना शिकोहाबाद के मुस्तफाबाद रोड की है, जहां आदित्य कुमार की सोने चांदी की दुकान है. दुकान के ऊपर ही उनका आवास भी है. रात में करीब दो बजे उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि उनकी दुकान से कुछ आवाज आ रही है. उन्होंने ऊपर से ही झांक कर देखा तो पता चला कि दुकान का शटर टूटा हुआ था और बदमाश दुकान में रखी अलमारी को ले जा रहे थे. आदित्य ने जब शोर मचाया और ऊपर से ईंट पत्थर आदि फेंके तो बदमशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान एक गोली आदित्य को भी लगी.
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर थाना पुलिस के साथ साथ एसपी देहात भी पहुंचे और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भेजा. पुलिस ने घटना के बारे में परिजनों से जानकारी की. साथ ही घटना स्थल का भी निरीक्षण किया. आदित्य के बड़े भाई अनिल ने बताया कि बदमाश कितने का सामान ले गए हैं, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. वहीं पुलिस भी फिलहाल इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.