उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोयला कारोबारी की मां के हत्यारों का दो दिन बाद भी सुराग नहीं, सीसीटीवी फुटेज खंगाली रही पुलिस - miscreants killed coal traders

जिले में नकाबपोश दो बदमाशों ने एक कोयला व्यापारी के घर में घुसकर मां की गला रेतकर हत्या कर दी थी.उत्तर इलाके के आर्य नगर गली नंबर 9 की है.

etv bharat
कोयला कारोबारी मां हत्या

By

Published : Apr 2, 2022, 3:42 PM IST

फिरोजाबादःजिले के उत्तर इलाका आर्य नगर में दो नकाबपोश बदमाशों ने एक कोयला व्यापारी के घर में घुसकर मां की गला रेतकर हत्या कर दी थी. इस घटना के दूसरे दिन भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. मामले में एसएसपी का कहना है कि खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग को देखा जा रहा है. शहर की पॉश कॉलोनी में हुई सनसनीखेज घटना के पीछे लूट की आशंका जताई जा रही है. हमले में घर की नौकरानी भी घायल हो गई थी.


मामला उत्तर इलाका आर्य नगर गली नंबर 9 की है. घटनाक्रम के अनुसार यहां एक मकान में लोकेश जिंदल का परिवार रहता है. शुक्रवार की शाम को घर के अन्य सदस्य सिनेमा हॉल में फिल्म देखने के लिए गए थे. इसी दौरान दो नकाबपोशबदमाश इनके घर में घुस आए. जिस समय बदमाश घर में घुसे उस वक्त वहां केवल लोकेश की मां कमला देवी, पत्नी पूरन सिंह और नौकरानी ही मौजूद थी.

यह भी पढ़ें- दहेज लोभियों का साथ देना पड़ा भारी, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज


बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से मकान की बेल बजाई और दरवाजा खुलते ही घर में एंट्री की. इससे पहले कि घर में मौजूद रेनू और कमला कुछ समझ पातीं बदमाशों ने उनपर धारदार कांच से हमला बोल दिया और गर्दन पर कई बार हमला किया. माना जा रहा है कि घटना के पीछे लूट का भी इरादा हो सकता है. इधर घटना के बाद बदमाश फरार हो गए. घटना की जानकारी तब हुई जब घर के लोग लौटकर आये. घर की हालत देखकर परिजनों की चीख निकल गई. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी साथ ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई.

जानकारी मिलने पर एसएसपी आशीष तिवारी अपने अन्य सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. मौके पर नगर विधायक मनीष असीजा भी पहुंचे थे. इस घटना के दूसरे दिन भी पुलिस का हाथ खाली है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details