उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: स्कूल प्रबंधक के साथ बदमाशों ने की मारपीट, फायरिंग कर हुए फरार - फिरोजाबाद के स्कूल में फायरिंग

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में कुछ उपद्रवियों ने एक स्कूल प्रबंधक के साथ मारपीट की. इस दौरान उन्होंने स्कूल परिसर में राइफल लहराया और फायरिंग भी की.

etv bharat
स्कूल में लहराए तमंचे और राइफल.

By

Published : Feb 15, 2020, 7:10 PM IST

Updated : Feb 15, 2020, 8:27 PM IST

फिरोजाबाद: जिले के नारखी थाना क्षेत्र के एक स्कूल में कुछ उपद्रवियों ने प्रबंधक से मारपीट की. इतना ही नहीं, मारपीट के दौरान फायरिंग भी की गई. घटना के बाद स्कूली बच्चे सहम गए. वहीं पुलिस के पहुंचते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

स्कूल में लहराए तमंचे और राइफल.

पूरा मामला थाना नारखी के एक स्कूल से जुड़ा हुआ है. यहां शनिवार को किसी बात से नाराज कुछ लोग गाड़ी में बैठकर आए. इस दौरान स्कूल प्रबंधक के साथ मारपीट की, जिसके चलते स्कूल में पढ़ रहे छोटे-छोटे बच्चे सहम गए और रोने लगे. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही उपद्रवी वहां से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-अयोध्या: नाबालिग से गैंगरेप के बाद वीडियो वायरल, लड़की ने ट्रेन से कटकर दी जान

इस मामले में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. हालांकि स्कूल प्रबंधक घटना के पीछे कुछ किसान यूनियन भानू के पदाधिकारियों की होने की बात कह रहे हैं. फिरोजाबाद में एक महीने में यह दूसरा वाक्या है, जब स्कूल पर हमला किया गया है.

Last Updated : Feb 15, 2020, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details