फिरोजाबाद: जिले के नारखी थाना क्षेत्र के एक स्कूल में कुछ उपद्रवियों ने प्रबंधक से मारपीट की. इतना ही नहीं, मारपीट के दौरान फायरिंग भी की गई. घटना के बाद स्कूली बच्चे सहम गए. वहीं पुलिस के पहुंचते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
पूरा मामला थाना नारखी के एक स्कूल से जुड़ा हुआ है. यहां शनिवार को किसी बात से नाराज कुछ लोग गाड़ी में बैठकर आए. इस दौरान स्कूल प्रबंधक के साथ मारपीट की, जिसके चलते स्कूल में पढ़ रहे छोटे-छोटे बच्चे सहम गए और रोने लगे. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही उपद्रवी वहां से फरार हो गए.