फिरोजाबादः कोरोना काल के लंबे अतंराल के बाद सोमवार को व्यापारियों ने एक बैठक आयोजित की. जिसकी अध्यक्षता डीएम ने की. इस बैठक में व्यापारियों ने अपने ऊपर हो रहे उत्पीड़न का मुद्दा उठाया. उन्होंने अपनी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की डीएम से मांग की.
व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने का डीएम ने दिया भरोसा व्यापारियों को समस्या रखने का मिला मंच
सरकार के आदेश पर हर महीने व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए व्यापार बंधु की बैठक आयोजित करने का प्रावधान है. इसकी अध्यक्षता जिले के डीएम करते हैं. इसमें की विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहते हैं. बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को सुना जाता है. इसके साथ ही जायज मांग को पूरा भी किया जाता है. सोमवार को काफी लंबे समय बाद बैठक आयोजित की गयी थी.
बैठक में व्यापारियों ने रखी अपनी मांग
व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को डीएम के सामने रखा. ज्यादातर व्यापारियों की शिकायत खाद्य विभाग और टोल को लेकर थी. व्यापारियों का कहना था कि फिरोजाबाद जिले में हाइवे पर दो टोल बैरियर है. जिससे गुजरने पर व्यापारियों को टैक्स देना पड़ता है. इसे फ्री किया जाना चाहिए. इसके साथ ही खाद्य विभाग का सर्वे का विरोध करते हुए कहा कि, जो खाद्य विभाग सैंपल भरता है, उसका एक सैंपल व्यापारी को भी दिया जाये. सैंपल की जांच व्यापारी को भी कराने का अधिकार दिया जाये. बैठक के दौरान डीएम ने व्यापारियों को उनकी समस्याओं के संबंध में संबंधित विभागों से बात कर उन्हें दूर कराने की बात कही.