उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Under 19 T20 World Cup : इस खिलाड़ी को आदर्श मानती हैं सोनम यादव, IPL की करेंगी तैयारी - Under 19 T20 World Cup

फिरोजाबाद की रहने वाली महिला खिलाड़ी सोनम यादव ने अंडर 19 टी 20 वर्ल्ड कप जीतकर जिले का नाम रोशन किया. उनके घर वापस लौटने के बाद लोगों के उनका जोरदार स्वागत किया.

etv bharat
महिला खिलाड़ी सोनम यादव

By

Published : Feb 3, 2023, 6:35 AM IST

महिला खिलाड़ी सोनम यादव

फिरोजाबादःअंडर 19 टी 20 वर्ल्ड कप जीतकर फिरोजाबाद में रहने वाली सोनम यादव गुरुवार को अपने घर लौटीं. इस दौरान सोनम यादव का कई जगहों पर गर्मजोशी के साथ स्वागत भी किया गया. साथ ही उनकी मां ने आरती उतारकर और गले लगाकर उनका स्वागत किया. उनके समर्थकों ने सोनम यादव जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इस दौरान वह मीडिया से रूबरू हुई उन्होंने कहा कि रविंद्र जडेजा उनके आदर्श हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह और अधिक मेहनत कर आईपीएल और सीनियर खेलेंगी.

आपको बता दें कि फिरोजाबाद के एक छोटे से गांव में रहने वाली मजदूर की बेटी सोनम यादव ने मैच में इतिहास रच कर सुहाग नगरी का नाम रोशन किया है. उसके पराक्रम की वजह से अंडर 19 वर्ड कप का फाइनल मैच भारत जीत सका है. सोनम यादव विजेता टीम की हिस्सा थी. जिस दिन मैच जीतने की जानकारी प्रशंसकों को मिली थी, तभी से गांव में जश्न और उत्साह का माहौल है. अंडर 19 वर्डकप का फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ था, जिसमें भारतीय टीम ने सात विकेट से मैच जीतकर इतिहास रचा था.

फिरोजाबाद जनपद के राजा का ताल गांव निवासी महिला खिलाड़ी सोनम यादव(16) ने भी इस मैच में हिस्सा लिया था और मैच में उम्दा प्रदर्शन भी किया था. सोनम यादव ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और सात गेंदों में तीन रन देकर एक विकेट भी लिया था. इस मैच को जीतने में सोनम यादव की अहम भूमिका मानी जा रही है. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. सोनम यादव के उम्दा प्रदर्शन ने सुहाग नगरी फिरोजाबाद का सिर भी गर्व से ऊंचा हुआ है.

सोनम यादव के पिता मुकेश यादव और भाई एक कांच कारखाने में मजदूरी करते हैं, जो अपनी बेटी की जीत से काफी उत्साहित हैं. सोनम यादव ने कहा कि यह मैच जीतने से उन्हें काफी खुशी है. अपना इतना स्वागत और प्यार मिलने पर भी वह काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि हमारी टीम जीत के लिए काफी आशान्वित थी. उन्होंने कहा कि मैने काफी संघर्ष के बाद यह सफलता पायी है. अब मेरा फोकस आईपीएल और सीनियर टीम में खेलना रहेगा.

पढ़ेंः Women U19 T20 World Cup 2023: फिरोजाबाद की सोनम यादव ने दिखाया जलवा, जिले में जश्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details