फिरोजाबाद: खैरगढ़ थाना पुलिस ने रविवार की देर रात अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार भी बरामद किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
खैरगढ़ थाना प्रभारी विनोद कुमार ने सोमवार को बताया कि गांव जाजूमई निवासी विशु यादव ने 14 अप्रैल को मामला दर्ज कराया था. जिसमें बताया था कि 13 अप्रैल की शाम 7 बजे गांव कमालपुर की पुलिया के पास से संजू उर्फ संजय और रोहित निवासी गांव ओझा नगर और सर्जन सिंह निवासी थाना दक्षिण ने उनके पिता ओमवीर सिंह (60) का अपहरण कर लिया है. आरोपी उनके पिता को एक कार में लेकर फरार हो गए हैं. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई थी. इस दौरान पुलिस ने नामजद संजय उर्फ संजू निवासी ओझा नगर और रवि कुमार निवासी गांव कुर्री थाना लाइनपार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से ओमवीर सिंह को भी बरामद कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त की गई कार को भी बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ओमवीर ने अपनी गारंटी पर कुछ पैसा आगरा के रहने वाले मोंटी जाट को दिलवाया था. इसके बदले में मोंटी जाट आरोपियों को गांजे की सप्लाई करने वाला था. लेकिन मोंटी जाट ने न गांजा दिया और न ही रुपये लौटाए. जिससे नाराज आरोपियों ने गारंटर को ही अगवा कर लिया. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढे़ें-फिरोजाबाद में स्कूल संचालक की पिटाई के मामले को मंत्री ने लिया संज्ञान, 2 आरोपी गिरफ्तार